- संडे को सिर्फ 7 हजार अभ्यर्थी पहुंचे

-300 अभ्यर्थियों ने पास की फिजिकल

BAREILLY: आर्मी भर्ती में संडे को बरेली के अभ्यर्थी काफी कम संख्या में पहुंचे। पहले दिन की अपेक्षा करीब फ्0 परसेंट अभ्यर्थी कम पहुंचे। यही नहीं गर्मी की वजह से दौड़ में अभ्यर्थियों का बेहोश होकर गिरना जारी है। संडे को सिर्फ 7 हजार अभ्यर्थी ही पहुंचे, जिसमें से फ्00 ही फिजिकल परीक्षा में पास हो सके। इसके अलावा क्8 अभ्यर्थियों ने अपनी शिकायतें भी कीं। मंडे को शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट की भतर्1ी होगी।

दो युवक बेहोश होकर गिरे

संडे को बरेली जिले के मीरगंज, नवाबगंज और आंवला तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती थी। तहसीलें दूर होने के चलते कई अभ्यर्थी रात में ही भर्ती स्थल के पास पहुंच गए थे। कई अभ्यर्थियों की रेस शुरू होने से पहले ही तेज धूप हो जाती है। इसके चलते कई में डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम हो जाती है। गर्मी की वजह से संडे को भी दो युवक रेस के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े।

Posted By: Inextlive