देश को मिले 276 नए जांबाज
- जाट रेजीमेंट सेंटर में ओथ अटेस्टेशन सेरेमनी ऑर्गनाइज
- सोल्जर्स ने देश की गरिमा को बनाए रखने की ली शपथ BAREILY: जाट रेजीमेंट सेंटर में सैटरडे को ओथ अटेस्टेशन सेरेमनी प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। सेरेमनी में आर्मी की रिक्रूट्स सोल्जर्स ने देश की गरिमा, अखंडता, एकता और संप्रभुता को बनाए रखने की शपथ ली। इस अवसर पर ब्रिगेडियर अनिल शर्मा ने रिक्रूट सोल्जर्स को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक सोल्जर को आर्मी के अनुशासन का पालन करना चाहिए। सोल्जर की ट्रेनिंग कभी खत्म नहीं होती है। जीवन में हर पल सीखने के मौके मिलते हैं, उन्हें अपनाने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। सजे मेडल्सट्रेनिंग के दौरान बेहतर परफॉर्म करने वाले रिक्रूट्स संजीव सिंह, जीतू सिंह, विकास कुमार, सुनील कुमार, कपिल कुमार, रिंकू कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार, अजीत कुमार, अनिल, विकास, कपिल कुमार को ओवर ऑल बेस्ट परफॉर्मेस पर मेडल से नवाजा गया।