रोडवेज के लोड फैक्टर में आयी बढ़ोत्तरी, मुख्य मार्गों में अभी केवल शुरू की गई एसी बसें

बरेली : कोरोना संक्रमण में घटी यात्रियों की संख्या के बाद से रोडवेज ने एसी सेवाएं बंद कर दी थी। इधर कुछ दिनों से लोड फैक्टर में बढ़ोत्तरी होने से एक बार फिर से एसी बस सेवा मुख्य मार्गों पर शुरू कर दी गई है। लेकिन एसी बसों से सफर करने वाले यात्रियों को कुछ समय तक बस में ही टिकट लेना होगा। अभी फिलहाल विभाग ने ऑनलाइन सुविधा नहीं शुरू की है। रुहेलखंड डिपो के सहायक क्षेत्राधिकारी भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि कोरोना काल से बाधित चल रही एसी जनरथ सेवा को रविवार से बहाल कर दिया गया है। यह फैसला लोड फैक्टर में हुई बढ़ोत्तरी को देखते हुए किया गया है। बताया कि अभी फिलहाल सेटेलाइट बस अड्डे से कौशांबी, लखनऊ, कानपुर रूट के लिए एसी जनरथ सेवा शुरू की गई है। इन बसों की अभी ऑनलाइन टिकट बु¨कग सुविधा नहीं शुरू की जा रही है। जल्द ही उसे भी लागू कर दिया जाएगा।

बीते शुक्रवार से हुई लोड फैक्टर में बढ़ोत्तरी

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बरेली रीजन के क्षेत्राधिकारी आरके त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार से निगम की बसों का लोड फैक्टर बढ़ा है। प्रतिदिन 10 से 15 लाख रुपये से अब प्रतिदिन राजस्व 45 से 50 लाख रुपये पहुंच चुका है। बताया कि जल्द ही स्थिति पूर्व की तरह सामान्य हो लोड फैक्टर पूरी तरह से शत-प्रतिशत पहुंच जाएगा।

Posted By: Inextlive