4 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से हुआ था इलेक्ट्रिक बसों का इनॉग्र्रेशन


बरेली. नए साल मेंं बरेलियंस को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिली। आचार संहिता लागू होने से पहले 4 जनवरी को ही इन बसों को माननीयों ने झंडी दिखाकर इनॉगे्रशन भी कर दिया। लोगों को उम्मीद थी कि अब वह पॉल्यूशन फ्री इलेक्ट्रिक बसों में सफर कर सकेंगे, लेकिन अब तक बरेलियंस का इन बसों सफर करने का सपना पूरा नहीं हो सका है। इसकी वजह है कि अब तक इन बसों के लिए बनाए जा रहे चार्जिंग स्टेशन का काम ही पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में बरेलियंस को इलेक्ट्रिक बसों में सुहाने सफर के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

अगस्त 2021 में पूरा होना था काम
स्वाले नगर में बन रहे चार्जिंग स्टेशन का काम कंप्लीट करने का लक्ष्य अगस्त 2021 रखा गया था जो आज भी अधूरा है। ऐसे में इन बसों का संचालन जल्दी शुरू होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

बारिश ने रोका काम
बसों के इनॉग्रेशन के बाद चार्जिंग स्टेशन का अधूरा काम तेजी से पूरा किया जाने लगा, लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के चलते काम बीच में रोकना पड़ा। अब बारिश थमने के बाद काम फिर शुरू किया गया है। माना जा रहा है कि अगले 8-10 दिनों में काम पूरा कर लिया जाएगा।


चार्जिंग स्टेशन की विशेषताएं
-700 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा चार्जिंग स्टेशन
-6.8 करोड़ है लागत
-01 चार्जिंग प्वाइंट से एक साथ चार्ज हो सकेंगी दो बसें
-140-150 किमी। तक एक बार चार्ज होने के बाद चल सकेगी बस
-180 केवी है चार्जिंग स्टेशन की क्षमता।
- 45 मिनट का समय लगेगा एक बस चार्ज होने में
-4 एसी इलेक्ट्रिक बसें अब तक शहर को मिल चुकीं

वर्जन
जब इनॉग्र्रेशन हुआ था तो हमें लगा था कि अब जल्द ही हम लोगों को सफर करने में आसानी होगी। सुगम सफर करने के लिए लगता है बरेलियंस को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
-सचिन

शहर के लोगों को आशा थी कि जल्द ही हम लोगों को प्रदुषण मुक्त सफर करने को मिलेगा। कम किराए में सफर का लाभ जनता को जल्द ही मिल जाना चाहिए।
-गोल्डी

आज चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया है। कार्य कंप्लीट हो चुका है। बचे हुए कुछ कार्यों को जल्द पूरे करने के निर्देश दिए हैैं।
-भूपेश कुमार सिंह, मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी

Posted By: Inextlive