रूहेलखंड यूनिवर्सिटी में खेलकूद प्रतियोगिताओं में चतुर्थ श्रेणी पर भारी रहे तृतीय श्रेणी के कर्मचारी
(बरेली ब्यूरो)। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के तहत मैच में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की टीम चतुर्थ श्रेणी पर भारी और उसमें 24 रन से जीत हासिल की।
24 रन से हासिल की जीत
मैच में टास जीतकर कर्मचारियों ने पहले बैङ्क्षटग करने का निर्णय लिया। कर्मचारियों की टीम ने 20 ओवर में 221 रन का लक्ष्य रखा। कर्मचारियों की टीम ने सर्वाधिक 99 रन बनाकर नाट आउट रहे। जबकि अरङ्क्षवद ने 83 रन बनाए। गौरव व सुनील ने एक विकेट प्राप्त किया। जबकि चतुर्थ श्रेणी की ओर से ओपनर बल्लेबाज दिलीप व विक्रम ने क्रमश: 50 और 48 रन बनाए। तृतीय श्रेणी के गुलफाम अली ने 23 रन देकर चार विकेट प्राप्त किए, जबकि पंकज मधुकर दो विकेट मिले। चतुर्थ श्रेणी की टीम ने सात विकेट पर 187 रन बना सकी। इस तरह तृतीय श्रेणी कर्मचारियों ने 24 रन से जीत हासिल की। तृतीय श्रेणी टीम के मैनेजर मनोज कुमार सक्सेना और कोच जहीर अहमद रहे।
इसके बाद दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो। केपी ङ्क्षसह ने किया। क्रीड़ा सचिव डा। आलोक श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर हुई वालीबाल, कबड्डी व बैडङ्क्षमटन प्रतियोगिताओं में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की टीम विजयी रही, जबकि रस्साकसी में शिक्षक वर्ग विजेता रहा। 100 मीटर दौड़ में राजमणि यादव और संजीव कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में राजमणि यादव व संगीत ने पहला स्थान प्राप्त किया। बैडङ्क्षमटन में महिला वर्ग में शिक्षक टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को सुबह दस बजे से शिक्षक वर्ग और तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के बीच क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में टेबिल टेनिस, शूङ्क्षटग व म्युजिकल चेयर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुलसचिव डा। राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरङ्क्षवद, सहायक कुलसचिव प्रशासन आनंद कुमार मौर्य, सहायक कुलसचिव परीक्षा सुनीता यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।