-जिले और मंडल के साथ ही प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी करेंगे शिरकत

-एडीएम के ट्रांसफर व इंस्पेक्टर शाही व दुनका चौकी इंचार्ज के सस्पेंशन की मांग

MEERGANJ : दुनका में कांवडि़यों के रूट को लेकर हुए विवाद के बाद कांवडि़यों के ही खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर माहौल और गरम हो गया है। वेडनसडे को मिर्जापुर में भाजपा के नेतृत्व हुई पंचायत में तहसील के अधिकारियों और शाही पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया गया। पंचायत में फैसला लिया गया कि एसडीएम का ट्रांसफर, इंस्पेक्टर शाही और चौकी इंचार्ज दुनका को सस्पेंड और कांवडि़यों पर लिखा गया मुकदमा समेत तीन मांगों के पूरा नहीं होने पर रविवार को मिर्जापुर अड्डे पर मुरादाबाद के कांठ की तरह विशाल महापंचायत होगी और शाही थाने का घेराव किया जाएगा। महापंचायत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व अन्य बड़े नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है। वहीं प्रशासन इस पंचायत को हर हाल में रोकने की कोशिश में जुट गया है। बीजेपी के बड़े नेताओं से भी इस संबंध में बातचीत की जा रही है।

एसडीएम ने क्यों रोका कांवडि़यों को

वेडनसडे को मिर्जापुर के चतुर बिहारी लाल जूनियर हाईस्कूल में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में क्षेत्र के हजारों लोग जुटे। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.डीसी वर्मा ने कहा कि जब समुदाय विशेष के लोगों को कांवडि़यों के गुजरने वाले रास्ते पर कोई विरोध नहीं था तो फिर एसडीएम मोहम्मद नईम और शाही एसओ शिवराज सिंह यादव व चौकी प्रभारी ने कांवडि़यों को क्यों रोका। जब कांवडि़यों पर शरारती तत्वों ने जमकर पत्थरबाजी की और कांवडि़ये घायल हुए इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन ने पांच लोगों को नामजद करते हुए भ्0 कांवडि़यों पर मुकदमे की एकतरफा कार्रवाई पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया, जो बर्दास्त नहीं होगा।

शाही थाना का करेंगे घेराव

भाजपा के जिला महामंत्री वीरेंद्र गंगवार उर्फ वीरू ने कहा कि दुनका में कांवडि़यों पर हुई कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। अंत में सभी की भावनाओं को सुनकर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि जब विवाद नहीं था तो कांवडि़यों को प्रशासन ने क्यों रोका। उन्होंने सर्वसम्मति से ऐलान किया कि उनकी तीन मांगें यदि नहीं मानीं गई तो फिर रविवार को मिर्जापुर अड्डे पर विशाल महा पंचायत होगी। उसके बाद थाना शाही का घेराव करेंगे। पंचायत के दौरान भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी नन्हें लाल गंगवार, कामाख्या प्रसाद यदुवंशी, रमेश फौजी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive