डग्गामार टेंपो पलटा, सपा नेत्री की मौत
धौराटांडा
रूरल एरिया में दो स्थानों पर हुए सड़क हादसे में सपा नेत्री समेत दो लोगों की मौत हो गई। बरेली- नैनीताल रोड पर दोहना पॉवर हाउस के समीप पंक्चर होने के कारण अनियंत्रित टेंपो पलट गया। जिसमें सवार सपा नेत्री की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। हादसे के बाद चालक हुआ फरारसंडे को एक टेंपो बरेली की ओर जा रहा था। जिसमें चावल की बोरियां लद थीं। टेंपो में सपा महिला सभा भोजीपुरा विधानसभा की सचिव अफसरी बेगम बैठी थीं। दोहना पॉवर हाउस के समीप टेंपो के पहिया पंक्चर होकर पलट गया। हादसे में सपा नेत्री की मौत हो गई। सूचना पर एसओ सतेंद्र यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद आरोपी चालक टेंपो छोड़कर भाग चुका था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया।
अज्ञात के खिलाफ केस
हालांकि पति कमरुद्दीन अंसारी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि गांव दोहना से भोजीपुरा जाने के लिए सवारी के इंतजार में पत्नी अफसरी बेगम खड़ी थीं। तभी धौराटांडा से चावल की बोरियां लादकर बरेली जा रहे टेंपो ने उनकी पत्नी को टक्कर मार दी, जिसमें अफसरी बेगम की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर क्षेत्रीय विधायक शहजिल इस्लाम,पीए मोहम्मद आरिफ, सपा नेता फैय्याज खां, मोहसिन अंसारी भी आ गए। पति की तहरीर पर पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
हादसे में पत्नी मौत, पति जख्मी रिठौरा में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। इससे पत्नी की मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया। थाना नवाबगंज के गांव बरा मिल्क के रमेश पत्नी राजवती (38) के साथ पिपरिया रिश्तेदारी मे जा रहे थे। कस्बा रिठौरा में बाजार के पास पहुंचते ही सिलिंडर से लदे ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी।