जोगी नवादा में पुलिस ने कांवडिय़ों पर बरसाईं लाठियां
बरेली (ब्यूरो)। नाथनगरी और आला हजरत की नगरी कही जाने वाली बरेली की फिजा को कुछ खुराफातियों ने संडे को एक बार फिर बिगडऩे का प्रयास किया। एक संप्रदाय विशेष द्वारा 24 जुलाई को कांवडिय़ों पर पथराव के बाद हुए बवाल की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि छठे दिन दूसरे पक्ष की ओर से फिर माहौल बिगाडऩे की शुरुआत की गई। हुआ यों कि कांवडिय़ों का जत्था संडे को जोगी नवादा से होकर निकलना था, लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों ने उस रास्ते पर अपनी ओर से तमाम महिलाओं को बैठा कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। इस पर कांवडिय़ों में खलबली मच गई। दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल पैदा हो गया। सूचना पर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। दिन भर समझाने के बाद भी मामला किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सका। आरोप है कि देर शाम पुलिस ने कांवडिय़ों पर ही लाठी चार्ज कर दिया। इस दौरान आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
यह था मामला
सावन के चौथे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने सिटी के चक महमूद से 150 कांवडिय़ों का जत्था कछला घाट जाना था। इसको लेकर संडे सुबह से ही कांवडि़ए तैयारी कर रहे थे। चूंकि कुछ दिनों पहले ही जोगी नवादा के गोसाई गौटिया में एक धर्मस्थल के पास विवाद हो गया था। इस पर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल बना हुआ था। कई घंटों पुलिस-प्रशासन दोनों पक्षों से वार्ता करता रहा।
संडे देर शाम डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी कांवडिय़ों के ट्रैक्टर के सामने खड़े होकर समझाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान कांवडि़ए डीजे बजाकर नाचने लगे। इसके बाद एसएसपी ने मोर्चा संभालते हुए आंसू गैस के गोले दाग दिए। इससे भीड़ तितर-बितर हो गई। साथ ही डीजे वाले वाहन पर चढ़े कांवडिय़ों को नीचे उतारा, साथ ही आसपास खड़े लोगों पर लाठियां बरसाई गईं। इसके बाद स्थिति बिगड़ी, भगदड़ मचने पर लाठीचार्ज करते हुए घरों तक लोगों को दौड़ाया गया। इस दौरान कप्तान ने गलियों में टियर ग्रेनेड फेंके।
इसी रूट से निकालते हैैं कांवड़
कांवडिय़ों का कहना था कि लंबे समय से इसी रूट से कांवड़ निकाली जा रही है। यह कोई नई परंपरा नहीं है। इसके बाद पुलिस-प्रशासन दोनों समुदायों के लोगों को मनाने का प्रयास करता रहा। इस बात पर सहमति बनी कि कांवड यात्रा को निर्धारित रूट से ही निकाला जाएगा। लेकिन, डीजे को बंद कर सिर्फ कांवड यात्री ही उस मार्ग से निकाला जाएगा। इसके बाद मुस्लिम समुदाय की ओर से डॉ। हुदा ने सभी को शांति बनाए रखने और कांवड़ यात्रा को निकालने की बात कही। इसके बाद पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स ने लोगों को गलियों में समेटना शुरू किया।
विवाद की स्थिति को देखते हुए जोगी नवादा के गोसाई गौटिया से चक महमूद तक एरिया छावनी में तब्दील हो गया। जिले भर की फोर्स को क्षेत्र में लगा दिया गया। मौके पर एडीएम सिटी, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, एसपीआरए, एसपी क्राइम, सीओ फस्र्ट, सेकंड, थर्ड के साथ कई थानों के प्रभारी मौजूद रहे। घरों में कैद हुए लोग
आंसू गैस छोड़े जाने के बाद लोग घरों में भागने लगे। लोगों ने खुद को घर में ही कैद कर लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पब्लिक घरों की बालकनी में दिखाई दी। उन्हें फटकार लगाते हुए फोर्स द्वारा हटाया गया। अधिकांश ऊंची इमारतों पर तैनात आरएएफ और पुलिस बल घटनास्थल की निगरानी करता रहा।
पहले भी हुआ था हंगामा
सावन के पिछले सोमवार को भी जोगी नवादा में विवाद हुआ था। गोसाई गौटिया स्थित नूरी मस्जिद के सामने से जा रहे कांवडिय़ों के जत्थे पर मजिस्द से पथराव किया गया था। इसमें कुछ लोग घायल भी गए थे। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने स्थिति में काबू करने का प्रयास किया था।
पुलिस बवाल करने वाले की पहचान कर रही है। इसके लिए लगातार क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। ऐसे में आज सावन का सोमवार होने से स्थिति और खराब हो सकती है। इसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
वीडियो में कैद हुए खुराफाती, हिरासत में छह बवाली
पूरे घटनाक्रम के बीच पुलिस बार-बार लोगों से कहती रही कि ड्रोन से वीडियोग्राफी की जा रही है। किसी भी तरह से माहौल खराब ना करें, नहीं तो सभी कानूनी कार्रवाई की जद में आएंगे। बावजूद दोनों तरफ से भीड़ में आए अराजकतत्व मानने को तैयार नहीं थे। मुस्लिमों में अराजक तत्व चेहरा ढककर हंगामा करते रहे। बात मान-मन्नौवल तक पहुंचती कि बवाली फिर अस्थिरता पैदा कर देते। इसी बीच कांवडिय़ों के जत्थे में खुराफाती पहुंच गए। छह खुराफातियों को पुलिस ने उठा लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। ढेहरा ढककर मुस्लिमों की भीड़ में शामिल खुराफातियों की पहचान की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच पहुंचे पूरे शहर के थाने की फोर्स, लाइंस की फोर्स व क्यूआरटी जोगी नवादा क्षेत्र के एक-एक गली में पहुंची। बवालियों की तलाश शुरू की गई। इस बीच लोगों ने घरों में अंदर से ताला लगाकर खुद को कैद कर लिया। बाहर घूमने वालों को पुलिस ने लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया।
पूरे घटनाक्रम के वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया पर कुछ ही देर में प्रसारित होने लगे। ङ्क्षहदू संगठन के पदाधिकारी ट््वीट करने लगे। इसी बीच शासन स्तर से अधिकारियों को फोन कर पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली गई। अफसरों ने यथास्थिति से अवगत कराया। रूट पारंपरिक ना होने व अनुमति ना होने की बात बताई। घटनाक्रम का पूरा फीडबैक लेने के बाद शासन ने अफसरों से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है। अफवाह तो 7983881893 पर करें मैसेज
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि कांवड यात्रा को देखते हुए जिले में धारा 144 पहले से ही लागू है। पूरे घटनाक्रम के बाद बरेली पुलिस की ओर से एक वाट््सएप नंबर 7983881893 जारी किया गया है। एसएसपी ने बताया कि जिले में अमन शांति बनी हुई है। आगे भी अमन शांति बनाए रखने में सहयोग करें। अफवाहों पर ध्यान ना दें। यदि किसी को अफवाहों से संबंधित कोई समस्या/शिकायत है तो वाट््सएप नंबर पर मैसेज भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसका तत्काल संज्ञान लेकर नियमानुसार विधिक निस्तारण किया जाएगा। टाइमलाइन
1:10 पर मुस्लिम पक्ष ने की आपत्ति
1:10 पर ही चक महमूद से कांवडिय़ों का जत्था हो रहा था तैयार
1:20 पर ही पुलिस के साथ आरएएफ व पीएसी भी सक्रिय
1:21 दुकानें होने लगी बंद
3:00 बजे दोपहर बनी बात
3:05 पर फिर बिगड़ी बात
5:00 बजे पीलीभीत हाईवे पर जाम
5:45 पर अराजकतत्व ने की फायङ्क्षरग, विस्फोट
5:45 जवाब में पुलिस ने छोड़े आंसू, लाठी-चार्ज
7:00 बजे शाम तनाव, हर ओर फोर्स
06 घंटे चला विवाद