इज्जतनगर के सैनिक कालोनी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

-परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप, चार के खिलाफ एफआईआर

BAREILLY: शिवानी की शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। ख्क् दिनों बाद उसकी मैरिज एनिवर्सरी थी लेकिन उससे पहले ही वह मौत की नींद सो गई। घर में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश मिली है। लाश में फंदा फंसा हुआ था। परिजनों ने पति व सुसराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवानी के परिजनों का आरोप है कि पति के दूसरी महिला के संबंध थे, जिसके लिए उसकी हत्या की गई है। परिजनों ने यह भी कहा कि शादी के बाद से ही शिवानी पल-पल घुट-घुटकर जी रही थी। इज्जतनगर पुलिस ने शिवानी के पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को हिरासत में ले लिया है।

मकान बेचकर की थी शादी

ख्क् वर्षीय शिवानी शर्मा सैनिक कालोनी इज्जतनगर में रहती थी। उसकी करीब एक साल पहले क्क् मई ख्0क्ब् को लकी शर्मा से हुई थी। लकी के पिता काशीनाथ एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में काम करते हैं। शिवानी का मायका लेवर कालोनी सीबीगंज में है। शिवानी के परिजनों ने बताया कि उन्होंने शिवानी की शादी मकान बेचकर की थी। दहेज में उन्होंने कार के लिए साढ़े चार लाख रुपये नकद और लाखों रुपये के सामान दिया दिया था। शिवानी छोटी होने के चलते अपने घर की लाडली थी।

ननद ने दी फोन पर सूचना

परिजनों का आरोप है कि ट्यूजडे रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उन्हें शिवानी की ननद रूबी ने सूचना दी कि भाभी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रही है। रात में ही सबसे पहले रिश्तेदार कृष्णमूर्ति पहुंचे। उस वक्त ससुराल वाले घर नहीं मिले। कुछ देर बाद परिजन पहुंचे और दरवाजा खोलकर देखा तो पाया कि शिवानी की लाश कमरे में फर्श पर पड़ी हुई थी। शिवानी के गले में दुपट्टे का फंदा भी लगा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने रूम में वीडियोग्राफी भी कराई।

दस दिन पहले काटी थी नस

परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले बिजनेस के नाम पर ढाई लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे। परिजनों ने यह भी कहा कि लकी का मोहल्ले की एक लड़की के साथ अफेयर भी है, जिसके चलते भी वह शिवानी को अक्सर परेशान करता रहता था। हद तो यहां तक है कि लकी की प्रेमिका भी शिवानी को धमकाया करती थी। लकी ने दो महीने का शिवानी का गर्भपात भी करा दिया था। शिवानी रोजाना घुट-घुटकर जी रही थी। करीब दस दिन पहले भी उसने हाथ की नस काटकर जान देने का प्रयास किया था।

फर्श पर पड़ी मिली लाश

पुलिस के अनुसार रात में कंट्रोल रूम में शिवानी की मां ने फोन करके सूचना दी थी। सूचना के वक्त मूर्ति नर्सिग होम के पास एड्रेस बताया गया। जिसके बाद बारादरी पुलिस मौके पर पहुंची तो एड्रेस नहीं मिला। जिसके बाद बारादरी पुलिस ने बैक काल की तो पता चला एरिया इज्जतनगर थाना का है। जिसके बाद इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पहुंची तो शव अंदर कमरे में पड़ा हुआ था। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि पति और ससुर दावत में खाना खाने गए थे और धड़ाम से गिरने की आवाज आयी थी। पुलिस अब लकी और शिवानी के मोबाइल की काल डिटेल भी निकालेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। पुलिस ने आरोपी पति लकी, ससुर काशीनाथ, सास मीना और ननद रूबी के खिलाफ दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल, पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी।

बाक्स------

हत्या या सुसाइड में उलझी शिवानी की मौत

-शिवानी की लाश फर्श पर पड़ी मिली, गले में फंदा फंसा हुआ था।

-जिस कमरे में लाश मिली, उसका दरवाजा अंदर से बंद था।

-अगर पंखे से लटककर सुसाइड किया तो फिर पंखों से धूल क्यों नहीं हटी।

-क्या शिवानी को फंदा लगाकर मारा गया या फिर शिवानी बचने के चक्कर में कमरे में गई और कुंडी लगा ली

शिवानी की कमरे के अंदर फर्श पर लाश पड़ी मिली थी। उसके गले में फंदा लगा हुआ था। पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

असित श्रीवास्तव, सीओ सिटी थर्ड बरेली

Posted By: Inextlive