बंद हुए सब स्टेशन, बिजली ने दी टेंशन
- कैंट, इज्जतनगर और जगतपुर सब स्टेशन हुए ठप
- जगतपुर 33 केवीए लाइन में आ गई थी खराबी > BAREILLY: टेंप्रेचर की मार शहर के सब स्टेशन पर पड़ने लगी है। फ्राइडे को शहर के तीन सब स्टेशन अचानक ठप हो गए। एक के बाद एक सब स्टेशन की बिजली सप्लाई बंद होने से बिजली विभाग के होश उड़ गए। आनन-फानन में बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन में आए फॉल्ट को ट्रेस करने में जुट गए। फॉल्ट को ट्रेस कर उसे सही करने में विभाग को 9 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा गया। इस दौरान रिलेटेड एरिया के लोगों को खासा परेशानियों को सामना करना पड़ा। सब स्टेश्ान हुए ठपशहर में विभाग के क्7 सब स्टेशन वर्क कर रहे हैं, लेकिन फ्राइडे को अर्ली मॉर्निग फ् बजे के करीब कैंट जगतपुर और इज्जतनगर सब स्टेशन से बिजली सप्लाई अचानक बंद हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को जब इस बात का पता चला तो, तुरंत पेट्रोलिंग शुरू की। पता चला कि जगतपुर के फ्फ् केवीए लाइन में खराबी आई है। किसी तरह से खराब लाइन को सही किया गया और बिजली दिन में एक बजे के करीब बहाल हुई।
शिकायतों का लगा अंबारकरीब दस घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित होने से सब स्टेशन से जुडे़ एरियाज के लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। जेई, एक्सईएन, एसडीओ और लाइनमैन के पास शिकायतों की झड़ी लग गई। इस दौरान जिम्मेदार लोग लोगों को जल्द से जल्द फॉल्ट दुरुस्त कर बिजली बहाल करने का आश्वासन देते रहे।
लाइन में फॉल्ट आने से सब स्टेशन ठप हुए थे। जिसे ट्रेस कर सही कर दिया गया है। आगे इस तरह की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए एरिया वाइज प्रॉब्लम जड़ से खत्म कर दी जाएगी। एनके श्रीवास्तव, एसई, बिजली विभाग