चेहल्लुम में अंजुमने करेंगी नौहाख्वानी
अलम का निकलेगा जुलूस, होगा नौहा-मातम
BAREILLY: इमाम हुसैन का चेहलुम क्ब् दिसंबर उर्दू कलेंडर के मुताबिक ख्0 सफर को होगा। चेहलुम पर अलम का जुलूस निकलेगा। अंजुमनें नौहाख्वानी और सीनाजनी कर इमाम को पुरसा देंगी। रामपुर रोड स्थित इमामबाड़ा जुर्रियत हुसैन से सुबह दस बजे मजलिस के बाद जुलूस निकलेगा। जुलूस इमामबाड़ा वसी हैदर, हकीम आगा, इमामबाड़ा तहवुर्र अली खां होते हुए स्वालेहनगर स्थित करबला में खत्म होगा। कई अंजुमने करेंगी शिरकत चेहलुम के जुलूस में अंजुमन गुलदस्ते हैदरी, शमशीरे हैदरी, ऑल इंडिया गुलदस्ते हैदरी, परचमे अब्बास, परचमे इस्लाम और हुसैनी आदि अंजुमन शिरकत करेंगी। इसके अलावा ख्फ् सफर को हकीम आगा के इमामबाड़े से भी जुलूस उठेगा। आठवें इमाम की शहादत पर नज्रआठवें इमाम हजरत अली रजा की शहादत पर थर्सडे को घरों और इमामबाड़ों में नज्र का एहतमाम किया गया। नज्र के बाद लोगों ने तबर्रुक (प्रसाद) खाया। वहीं कई जगहों पर मजलिस का भी एहतमाम किया गया।
-सीएमओ ने दिया डाक्टर्स को निर्देशदरगाह ए आला हजरत के तीन दिनी उर्स के दौरान जायरीन के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की है। जायरीन को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए इस्लामिया ग्राउंड में तीन शिफ्टों में डॉक्टरों की टीम मुस्तैद रहेगी। स्वास्थ्य टीम में एक फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वॉय को रखा गया है। इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी।
सीएमओ ने की डाक्टर्स के साथ मीटिंग सीएमओ डॉ। विजय यादव ने डॉक्टर्स को उर्स में मौजूद रहने के निर्देश दिए। उर्स क्7 दिसंबर से शुरू होगा। सुबह आठ बजे से रात दस बजे और रात दस बजे से सुबह आठ बजे तक की पालियों में डॉक्टर्स मौजूद रहेंगे। पहली पाली में डॉ। जावेद अंसारी, दूसरी पाली में मो। इरफान हुसैन सिद्दीकी और तीसरी पाली में डॉ। फरहान हुसैन सिद्दीकी टीम के साथ ड्यूटी करेंगे। उर्स के लिए उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ। उमेश चंद्र को चिकित्सा ड्यूटी केनोडल प्रभारी बनाया गया है। दवाइयों एवं उपकरणों की व्यवस्था डॉ। डीपी सिंह की देखरेख में रहेगी। उर्स-ए-आला हजरत के बाबत थर्सडे को आरएसी की मीटिंग हुई। इस मौके पर ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने बताया कि क्भ् दिसंबर को रजा हेल्प लाइन कार्ड बांटकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। ये कार्यकर्ता आने वाले जायरीनों की मदद करेंगे। मीटिंग में शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बदायूं के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के पदाधिकारी मौजूद रहे।