-नकल करते पकड़े जाने पर विभागाध्यक्ष को दी गाली, पुलिस आने पर मांगी माफी

-प्राचार्य ने तीनों को परीक्षा से किया निष्कासित, भेजी विश्वविद्यालय को रिपोर्ट

बरेली : बरेली कॉलेज में ट्यूजडे को हुई एलएलबी की परीक्षा मे तीन छात्रनेता नकल करते पकड़े गए तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। एक छात्रनेता ने लॉ के विभागाध्यक्ष के साथ गाली-गलौच किया। मामला बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस बुला ली। इसके बाद छात्रनेता ने माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं प्राचार्य ने तीनों छात्र नेताओं को निष्कासित करते हुए रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेज दी।

गेट पर हो रही थी स्टूडेंट्स की तलाशी

आरयू की इस समय एलएलबी पहले और पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं हो रहीं हैं। बरेली कॉलेज में नकल की शिकायत पर प्राचार्य गेट पर ही छात्रों की तलाशी करवा रहे थे। ट्यूजडे को एक-एक छात्र की तलाशी के बाद परीक्षा भवन में जाने दिया जा रहा था। इस दौरान कई छात्रों के पास से नकल पर्ची भी बरामद हुई।

छात्र नेता नकल ले जाने में रहे कामयाब

इसके बावजूद तीन छात्र नेता एबीवीपी के मनोज यादव, समाजवादी छात्रसभा के राघव गुप्ता और एक अन्य कुकरेती नकल ले जाने में सफल हो गए। कमरे में फिर से तलाशी ली गई तो तीनों छात्र नेताओं के पास से नकल की चिट बरामद हुई। जिस पर प्राचार्य ने तीनों छात्रों को निष्कासित करने की कार्रवाई शुरू कर दिए। मामला बिगड़ता देख छात्र नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान लॉ के विभागाध्यक्ष से छात्र नेताओं की तीखी बहस हो गई।

छात्रा ने जमाया धौंस दिखाया

आरयू स्थित केंद्र पर एलएलबी की परीक्षा के दौरान पांचवे सेमेस्टर की एक छात्रा नकल के साथ पकड़ी गई। जिस पर उसने अपने पिता के चंदौसी का कद्दावर सपा नेता बताते हुए शिक्षकों धौंस जमाने की कोशिश की लेकिन शिक्षकों ने उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया।

गाली देने वाले छात्रनेता ने हाथ जोड़कर शिक्षकों से माफी मांगी। जिस पर पुलिस को तहरीर नहीं दी गई। नकल करते पकड़े जाने पर तीनों छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है।

डॉ। सोमेश यादव, प्राचार्य, बरेली कॉलेज

Posted By: Inextlive