वैगन वॉरियस कै कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले की बल्लेबाजी दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन


(बरेली ब्यूरो)। यंत्रालय क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में कारखाना क्रिकेट प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला एडमिन एवेंजर व वैगन वॉरियर्स के बीच खेला गया। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एडमिन एवेंजर की टीम ने मुकाबला विन कर लिया।


वैगन वॉरियस कै कैप्टन वैभव शुक्ला ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। मैच शुरू हुआ तो टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन से टीम को 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 138 रन तक पहुंचाया। इस दौरान कप्तान वैभव ने टीम को 32 व अजीत चौहान ने 57 रन का योगदान दिया। सर्वेश्वर व कोहली ने 2/2 विकेट अपने नाम किए। जवाब में खेलने उतरी एडमिन एवेंजर की ओर से प्रियांक पाराशर ने ताबड़तोड़ 60 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की। उनके साथ सर्वेश्वर ने भी 37 रन का योगदान दिया। अंत में टीम ने संघर्षपूर्ण रोचक मुकाबले के बीचपांच विकट से मैच अपने नाम कर लिया। बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रियांक पाराशर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर का खिताब मुशीर रियाज को मिला। बेस्ट बोलर राजकुमार व बेस्ट बैट्समैन सर्वेश्वर रहे। मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश् अवस्थी ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। अंपायरिंग शरद फर्नांडिज व विवेक् शर्मा ने की। स्कोरर की भूमिका में संजय भारद्वाज रहे तथा कॅमेेंट्री अफसर अली, नाजिश खान, महफज़ खान व विशाल शर्मा ने की। इस अवसर पर कार्य प्रबंधक महेंद्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, नवीन कुमार सिंह, बलवंत सिंह, रूपक तिवारी, रणधीर कुमार, मनीष कुमार श्रीवास्तव, आरके पांडेय, डीएस पवार, अनिल कुमार सक्सेना, अख्तर रजा, सत्य प्रकाश मिश्रा सुहेल अली, पंकज कुशवाहा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, गीता शर्मा, शोएब रजा, प्रकाश बिष्ट, मनोज यादव, माजिद हसन खान, मुशीर रियाज, महफूज खान, वसीम मियां आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive