Bareilly news: घर से लापता पत्नी की अधजली लाश को खेत में कुत्ते नोच-नोचकर खाते रहे. पति उसको तलाशने के बजाए बेफिक्र होकर घर में सोता रहा.

बरेली (ब्यूरो)। घर से लापता पत्नी की अधजली लाश को खेत में कुत्ते नोच-नोचकर खाते रहे। पति उसको तलाशने के बजाए बेफिक्र होकर घर में सोता रहा। सुबह ग्रामीणों ने खेत में एक पुआल के ढेर के पास अधजली महिला की लाश देखी तो गांव में सनसनी फैल गई। कुछ देर बाद महिला का पति भी मौके पर पहुंच गया। उनसे ही लाश की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की। सूचना पर एसएसपी घुले सुुशील चन्द्रभान, एसपी देहात मुकेश चन्द्र मिश्र, सीओ मीरगंज दीपशिखा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर जांच पड़ताल की, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शुरुआती जांच में पुलिस मान रही है कि महिला की हत्या के बाद उसके शव को पुआल में फेंककर जलाने की कोशिश की गई होगी।

तो जिंदा जलाई गई महिला
शाही के गांव वीथम नौगवां के गौंटिया खेऊ की रहने वाली महिला सैटरडे की रात में खाना खाने के बाद घर में सो रही थी। पति ने बताया कि रात करीब दो बजे उसकी आंख खुली तो पत्नी घर में नहीं थी। इसके बाद उसने पत्नी को आसपास तलाश किया, पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद वह सो गया। सुबह उसे खबर मिली कि गांव में उसके घर से करीब चार सौ मीटर की दूरी पर खेत में एक अधजली लाश पड़ी है। सूचना पर वह मौके भी पर पहुंचा, जहां उसने शव की शिनाख्त अपनी पत्नी के रूप में की। इस पर पुलिस ने उससे पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके हलक में कार्बन मिला है। इससे यह माना जा रहा है कि जब महिला जली तो वह जिंदा रही होगी। यही वजह है कि सांस के जरिए उसके हलक तक कार्बन पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि मृत शरीर को जलाने पर हलक मेें कार्बन नहीं पहुंच सकता है। अब पुलिस इस बात की जांच पड़ताल कर रही है कि अगर महिला को जिंदा जलाया गया था तो वह चीखी चिल्लाई क्यों नहीं। अगर वह चिल्लाई होगी तो उसकी आवाज किसी और ने भी सुनी होगी।


अवैध संबध के शक में होता था विवाद
महिला और उसके पति के बीच में अक्सर विवाद रहता था। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला का पति उस पर अवैध संबंध होने का शक करता था। यही दोनों के बीच में विवाद की जड़ थी। दोनों के बीच में आए दिन होने वाले विवाद को कई बार परिजनों ने बैठाकर निपटाया था। इस दौरान पति ने उसे कई बार जान से मारने की धमकी भी दी थी। यही वजह है कि मृतका के परिजनों ने महिला के पति पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है।

पति पर गहराया शक
महिला की हत्या के मामले में पुलिस को शुरुआत से ही पति पर शक है। शुरुआती पूछताछ में पति बयान बदलता रहा। यही वजह कि पति ही पुलिस की राडर पर है। पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि महिला का पति अपराधिक किस्म का है। वह 2001 में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

घर से बाहर तक मिली टूटी चूडिय़ां
महिला की अधजली लाश मिलने पर स्थानिय पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को जांच पड़ताल के लिए बुलाया था। इस दौरान फॉरेंसिक टीम को जांच पड़ताल के दौरान घर के अंदर से लेकर बाहर तक रोड पर टूटी हुई लाल चुडिय़ों के टूकड़े बरामद हुए। इसके साथ ही पुलिस को मौके पर खून भी बरामद हुआ है।


महिला की मौत के मामले में जांच चल रही है। शुरुआती जांच में पति ही शक के दायरे में है। महिला की जलकर मरनेे से मौत बताई जा रही है। सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
मुकेश चन्द्र मिश्र, एसपी देहात

Posted By: Inextlive