डकैतों ने हेयर ड्रेसर को गोलियों से भूना
- बहेड़ी में आधा दर्जन बदमाशों ने बस मालिक के घर डाला डाका
- तमंचे के बल पर परिजनों को बंधक बनाकर जमकर की लूटपाट बहेड़ी (बरेली) : बहेड़ी कस्बा में रविवार रात आधा दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया। बस संचालक अतीक अहमद के घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर परिवार के लोगों को पहले बंधक बना लिया फिर जमकर लूटपाट की। डकैत नकदी समेत लगभग बीस लाख रुपये की ज्वैलरी लेकर भाग रहे थे कि सामने रहने वाले हेयर ड्रेसर और उसके परिवार के लोगों ने बदमाशों से मोर्चा ले लिया। दो बदमाशों को पकड़ घरवालों ने शोर मचा दिया। दोनों बदमाशों को छुड़ाने के लिए गिरोह के शातिरों ने हेयर ड्रेसर पर ताबड़तोड़ फाय¨रग की। सीने व पेट में दो गोलियां लगने से मौत हो गई। इसके बाद बदमाश फाय¨रग करते हुए फरार हो गए।बस संचालक के घर में घुसे थे बदमाश
कस्बा के मोहल्ला बाजार निवासी अतीक अहमद पुत्र लतीफ अहमद की प्राइवेट बसें चलती हैं। संडे आधी रात के बाद करीब छह से ज्यादा की संख्या में हथियार से लैस बदमाश उनके घर में धावा बोल दिया। घर में घुसते ही बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया।
बंधकर बनाकर की लूटपाट बंधक बनाने के बाद नकाबपोश डकैतों ने साढ़े चार लाख रुपये और लगभग छह सौ ग्राम सोने के जेवरात, चांदी के आभूषण कब्जे लूट लिया। डकैती की वारदात को अंजाम देकर बदमाश अतीक अहमद के घर से बाहर निकल ही रहे थे कि सामने ही रेलवे लाइन के पार रहने वाले हेयर ड्रेसर बाबू (48) पुत्र गुडडू और उनके बेटे फहीम ने दो बदमाशों को दबोच लिया। डकैतों को दबोचने के बाद पिता-पुत्र ने शोर मचा दिया, जिस पर लोग दौड़ पड़े। लोगों को आता देखकर मारी गोली शोर सुनकर लोग इकट्ठा होने लगे। यह देख गिरोह के दूसरे बदमाशों ने फाय¨रग करना शुरू कर दी। दलियोलियां बाबू के पेट और सीने को पार करते हुए निकल गई। गोली लगने से बाबू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। कुछ ही देर में आस पड़ोस के सैकड़ों लोग जुट गए। सूचना मिलते ही सीओ प्रमोद यादव, इंस्पेक्टर सूबेदार सिंह यादव फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस टीमों ने डकैतों की तलाश में आसपास के इलाके में काबिंग भी की मगर तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।बस मालिक के घर डाका डालकर भाग रहे डकैतों को बाबू व उसके बेटे ने दबोच लिया था, जिस पर बाबू की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं। सुराग भी मिल हैं। जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है।
-बृजेश श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण