प्रियांगी के पिता के अनशन करने से डर गया था इमरान
हत्या के बाद प्रियांगी के पिता को बताने का किया था पूरा प्रयास
अपने ही आफिस में काम करने वाली लड़की के हॉस्टल में खड़ी की थी स्कूटी आमिर उर्फ गुड्डू गिरफ्तार, आटो भी किया बरामदBAREILLY: प्रियांगी का हत्यारोपी इमरान प्रियांगी की हत्या के बाद बिल्कुल नहीं डरा था। उसने प्रियांगी के पिता को इस बारे में बताने का पूरा प्रयास भी किया था लेकिन मन में डर था कि कहीं यह बताने के बाद उसके पिता अनशन पर न बैठ जाएं। उसने हत्या के बाद प्रियांगी की स्कूटी दिन में अपने ही आफिस में काम करने वाली लड़की के हॉस्टल में खड़ी की थी। उसने लड़की को भी प्रियांगी के सुसाइड करने की कहानी भी बतायी थी। वेडनसडे को पूछताछ करने के बाद इमरान को दोबारा जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मथुरापुर अड्डे से लाश ठिकाने लगाने में इस्तेमाल हुआ आटो बरामद कर लिया है। पुलिस ने दूसरे आरोपी आमिर उर्फ गुड्डू को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने प्रियांगी के मोबाइल की तलाश की लेकिन वह नहीं ि1मल सका।
गांव भी गया था मिलनेपुलिस के अनुसार भ् नवंबर को जब प्रियांगी की मुंह दबाने से मौत हो गई तो इमरान बिल्कुल घबराया नहीं। उसने प्रियांगी के पिता को फोन भी मिलाया लेकिन प्रियांगी की मां ने फोन उठाया। उन्होंने बताया कि राजेश गांव गए हुए हैं। वह प्रियांगी के गांव शाही भी गया लेकिन यहां पर वह राजेश से नहीं मिला। वह डर गया कि राजेश को पता चल गया तो वह अनशन पर बैठ जाएंगे और वह फंस जाएगा। उसके बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने की प्लानिंग की। वह गांव से बबलू को अपने साथ आफिस लेकर आया लेकिन जब बबलू को पता चला कि लाश को ठिकाने लगाना है तो उसने साफ मना कर दिया और वह वहां से चला गया। उसके बाद उसने अपने भाई और भांजे की हेल्प से आटो से लाश को ठिकाने लगाया था।
हत्या की खबर के बाद से गायब है लड़कीलाश को ठिकाने लगाने के बाद इमरान स्कूटी लेकर अपने ही आफिस में प्रेजेंट में काम करने वाली लड़की के हॉस्टल में गया। उसने लड़की को बताया कि प्रियांगी ने उसके आफिस में फांसी लगा ली है। लड़की ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। उसके बाद शाम को इमरान दोबारा स्कूटी वहां से ले गया। फिर स्कूटी के पार्ट अलग कर बोरी में भरकर उसे भी लाश की तरह दबा दिया। जब हत्या के बारे मे लड़की को पता चला तो वह गायब हो गई।
सड़क के नीचे दब गए सबूत पुलिस की मानें तो इमरान ने स्कूटी दबाने के बाद उसका एटीएम, पर्स को क्रिकेट बैग को सड़क किनारे जला दिया था। जब पुलिस सामान को ढूंढने गई तो पता चला कि जिस जगह इमरान ने सामान जलाया था वहां पर सड़क बन गई है। जिससे यह सबूत कभी नहीं मिलेंगे। वहीं काफी तलाश के बाद किला नदी में भी तलाशने के बाद प्रियांगी का मोबाइल नहीं मिल सका। दूसरे आरोपी गुड्डू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान की निशानदेही पर आटो बरामद कर लिया है। पूछताछ में उसने कई और राज उगले हैं। राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली