आईएमए के एनुअल एंटरटेनमेंट प्रोग्राम में डॉक्टर्स ने दिखाया अपना टैलेंट

BAREILLY:

आईएमए बरेली की ओर से संडे शाम को अपना एनुअल एंटरटेनमेंट प्रोग्राम अफेक्शन ख्0क्भ् मनाया गया। आईएमए की ओर से हर साल यह प्रोग्राम ऑर्गनाइज कराया जाता है। जिसमें तमाम डॉक्टर्स मेडिकल पेशे से इतर अपने आर्टिस्टिक टैलेंट का प्रदर्शन करते हैं। संडे शाम म् बजे से शुरू हुए इस प्रोग्राम में डॉ। सुदीप व भारती सरन व उनकी टीम ने लघु नृत्य नाटिका 'वात्सल्य तुझे प्रणाम' पेश किया गया। वहीं ज्योति टंडन की ओर से दुनिया भर में फैल रहे आतंकवाद पर 'जो तेरा हाल है, वो मेरा हाल है' का मचंन किया गया। इसके अलावा आईएमए एक्जीक्यूटिव कमेटी की ओर से 'डेढ़ इश्किया', डॉ। अनूजा सिंह की ओर से फ्यूजन डांस और डॉ। जेके भाटिया व साथियों की ओर से शिव भजन की प्रस्तुति दी गई। वहीं इस खास मौके पर डॉ। ब्रजेश्वर सिंह की लिखी पहली किताब 'इन एंड आउट ऑफ थिएटर्स' का विमोचन भी किया गया। प्रोग्राम में स्पेशल गेस्ट के तौर पर यूपी आईएमए प्रेसीडेंट डॉ। शरद अग्रवाल, यूपी आईएमए सचिव डॉ। आनन्द अग्रवाल सहित आईएमए बरेली के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive