शिक्षामित्र ने छात्रवृत्ति के नाम पर की वसूली
- पेरेटं्स ने डीएम से की शिकायत
क्योलडि़या : प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र पर पेरेंट्स ने छात्रवृत्ति के नाम पैसे मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से की है। ब्लॉक भदपुरा क्षेत्र के जवेदा-जवेदी के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षामित्र ने प्रति से विद्यार्थी 100 रुपए छात्रवृत्ति दिलाने के लिए वसूले थे। सत्र पूरा होने के बावजूद बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिली। इस पर स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने शिक्षामित्र से छात्रवृत्ति दिलाने को कहा, मगर उसने हाथ खड़े कर दिए। रुपए वापस करने को कहा तो उन्हें स्कूल से भगा दिया। अभिभावकों ने शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम से शिकायत की है।