-वाहन चालकों पर शिकंजे की कार्रवाई शून्य

FARIDPUR : फरीदपुर में खुलेआम डग्गामार वाहन मौत बनकर दौड़ रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस व परिवहन विभाग डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोग जान हथेली पर रखकर टैंपो के बाहर लटककर सफर करने को मजबूर हैं।

अनफिट वाहन परिवहन नियमों को सड़कों पर कुचल रहे हैं। न केवल संपर्क बल्कि मुख्य मार्गो पर भी सरपट दौड़ रहे हैं। इसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। बावजूद कार्रवाई की स्थिति शून्य है। न तो पुलिस वाहन चालकों पर लगाम कसने को संजीदा है और न ही विभाग। इसके चलते चालक बेखौफ होकर मानक से अधिक सवारियां बैठाकर चला रहे हैं। कमाई के फेर में वे सवारियों को टैंपो पर लटकाने से भी बाज नहीं आते हैं। स्थानीय लोग डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठा चुके हैं, मगर जिम्मेदार खामोश हैं।

कार्रवाई नहीं, जागरूकता की बात कर रहे अफसर

जिन अफसरों के कंधों पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का जिम्मा है, वे चालकों पर शिकंजा कसने की बजाए लोगों के जागरूक होने की बात कर रहे हैं। सीओ अमर सिंह का कहना है कि लोग खुद सचेत हों और दूसरों को भी ऐसे वाहनों में बैठने से रोकें। रोकथाम को जल्द अभियान चलाया जाएगा।

Posted By: Inextlive