-पुलिस कमेटी की जांच में सामने आई बात

-पुलिस ने कराई नहर की वीडियोग्राफी

-सिर्फ एयरफोर्स व आरयू ने ली है निमार्ण की अनुमति

BAREILLY: बरेली में सिर्फ ग्रीन पार्क कॉलोनी ही नहीं बल्कि ना जाने कितनी कॉलोनी और मकान नहर विभाग की जमीन पर अवैध बने हुए हैं। एसएसपी द्वारा गठित पुलिस कमेटी की जांच में यह बात सामने आई है। पुलिस ने पूरी नहर की वीडियोग्राफी भी करा ली है। कमेटी अपनी जांच पूरी करने के बाद जल्द ही इसे कोर्ट में पेश करेगी।

चार मेंबर की कमेटी कर रही है जांच

बारादरी थाने में नहर विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद एसएसपी ने सीओ सिटी थर्ड असित श्रीवास्तव की निगरानी में चार मेंबर की पुलिस कमेटी बनाई है। कमेटी ने सबसे पहले पुलिस के साथ-साथ नहर विभाग व बीडीए से कॉलोनी से जुड़े डाक्यूमेंट कलेक्ट किए। जांच में सामने आया कि क्9म्क् में रुहेलखंड नहर बनाई गई थी। क्9म्ख् में एयरफोर्स के निर्माण के लिए नहर को डायवर्ट किया गया था। एयरफोर्स ने इसके लिए नहर विभाग की परमीशन भी ली थी। इसके अलावा नहर की जमीन पर ही रुहेलखंड यूनिवर्सिटी का निमार्ण हुआ है। आरयू द्वारा भी इसकी परमीशन नहर विभाग से ली गई है। वहीं जांच में सामने आया है कि इन दो के अलावा किसी ने भी नहर विभाग की जमीन पर निमार्ण की अनुमति नहीं ली है।

बीडीए से लेनी चािहए अनुमति

इसका मतलब है कि शहर में नहर विभाग की जमीन पर जितनी भी कॉलोनी व मकान बने हैं, सभी अवैध हैं। किसी ने भी नहर विभाग से निमार्ण की अनुमति नहीं ली है। अगर बीडीए ने निमार्ण की अनुमति दी है तो फिर बीडीए को इसकी अनुमति लेनी चाहिए थी। जांच कमेटी ने नहर की जमीन पर बनी ग्रीन पार्क कॉलोनी की वीडियोग्राफी करा ली है। यही नहीं ग्रीन पार्क के अलावा भी नहर विभाग की जमीन की वीडियोग्राफी की गई है।

ग्रीन पार्क कॉलोनी मामले में नहर की वीडियोग्राफी करा ली गई है। सिर्फ एयरफोर्स व आरयू ने ही निमार्ण की परमीशन ली है। मामले की जांच जारी है।

जे रविंद्र गौड, एसएसपी बरेली

Posted By: Inextlive