दीपावली की छुट्टियों पर निगम परिसर में हरा दरख्त काटा गया

नई इमारत वाली जमीन से मिट्टी का खनन कर ले गया ठेकेदार

BAREILLY: दीपावली पर पड़ी लंबी छुट्टियों पर नगर निगम को नुकसान पहुंचाने का एक और मामला उजागर हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के गोदाम से गार्डर चोरी होने की घटना अभी ठंडी भी न पड़ी थी कि निगम परिसर से पीपल का हरा दरख्त काटे जाने और अवैध खनन का खुलासा हुआ है। निगम परिसर में बन रही तीन मंजिला इमारत के लिए चिन्हित जमीन पर दीपावली की छुट्टी के दौरान अवैध खनन किया जाता रहा। छुट्टियां खत्म होने के बाद भी निगम के जिम्मेदारों को इसकी भनक तक न लगी। वहीं अवैध खनन के आरोपी जिम्मेदारों के बेपरवाह बने रहने से कार्रवाई से बचे रहे।

बिना परमिशन काटा पेड़

निगम में रेंट विभाग की पुरानी इमारत को गिराकर वहां सवा तीन करोड़ के बजट से तीन मंजिला इमारत बनाई जानी है। पुरानी इमारत को गिराए जाने के दौरान ठेकेदार ने बिना अधिकारियों की जानकारी के पीपल के पेड़ पर आरी चली दी थी। इस पर विवाद उठने के बावजूद अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। निगम परिसर में रहने वाले कर्मचारियों ने बताया कि दीपावली की छुट्टी के दौरान ठेकेदार के आदमियों ने पीपल का पूरा पेड़ ही काट दिया। खोजबीन में मालूम हुआ कि पेड़ काटे जाने की न तो अधिकारियों से और न ही वन विभाग से मंजूरी ली गई।

Posted By: Inextlive