Radio Mantra पहुंचा 'iktara'
Jruy ने किया selectवेडनेसडे को चले फाइनल रिकॉर्डिंग में पहुंचे सभी कंटेस्टेंट को ज्यूरी मालिनी अवस्थी, संगीता घौडिय़ाल, मुकुंद नायर और कल्पना पटवानी ने चुना है। सभी ने पहले ही अपनी ऑडियो-वीडियो आई नेक्स्ट लाइव डॉट कॉम पर ऑनलाइन सबमिट की थी। जजेज ने उनके गानों को सुना और बेस्ट सिंगर को फाइनल रिकॉर्डिंग के लिए सिलेक्ट किया गया। सभी कंटेस्टेंट्स का कॉन्फिडेंस देखते ही बनता था।I am the best
रेडियो मंत्रा में कंटेस्टेंट्स की फाइनल रिकॉर्डिंग थी, जो 10.30 बजे से शुरू हो गई। रिकॉर्डिंग के लिए आये सभी कंटेस्टेंट्स रियाज करते दिखे। सभी ने खुद को बेस्ट और आईनेक्स्ट लाइव डॉट कॉम के फोक स्टार के रूप में दिखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। कोई अपने साथ लाये इंस्ट्रूमेंट के साथ तो कोई अकेले ही किनारे खड़े हो कर रियाज करने नजर आए। देहरादून से आए कॉन्टेस्टेंट मनमोहन गुसाई ने बताया कि फोक सिंगिंग मैं पहले भी गाता था लेकिन जब इकतारा के बारे में सुना तो इसकी खूब प्रैक्टिस की। इससे पहले मैंने किसी सिंगिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन यहां आ कर यह पता चला कि फोक म्यूजिक के काफी कद्रदान हैं।अब public के हाथ में
सभी कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला पब्लिक वोटिंग से होगा। सिटी के दो कंटेस्टेंट्स का मुकाबला दूसरे शहरों के सुपर-16 में जगह बनाने वाले कंटेस्टेंट्स से होगा। फेज टू के बाद इंडिया का फोक स्टार आपके सामने आएगा।जब मैंने आईनेक्स्ट न्यूज पेपर में इकतारा का एड देखा तब पार्टिसिपेशन के लिए अपनी मम्मी से कहा। फोक सिंगिंग को लेकर आईनेक्स्ट की यह पहल काफी अच्छी है। अब फाइनल रिकॉर्डिंग भी हो गई है तो देखते हैं पब्लिक कितना साथ देती है।-तनविका मिश्रा, कॉन्टेस्टेंट, बरेलीमुझे फोक सिंगिंग में पहले से रुचि रही है लेकिन आईनेक्स्ट के इस नेशनल लेवल के प्लेटफॉर्म से मुझे काफी उम्मीदें हैं। अपनी जड़ों से जुड़ाव को लेकर आई नेक्स्ट का यह सराहनीय कदम है। इसके लिए मैं आई नेक्स्ट का धन्यवाद करना चाहता हूं।-पूरन सिंह दानु, कॉन्टेस्टेंट, बरेली