Bareilly: आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज इकतारा माटी की धुन सुनाओ को बरेलियंस का काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. इकतारा में तनविका मिश्रा को बरेलियंस जम कर वोटिंग कर रहे हैं. वे वोटिंग करने के लिए वेबसाइट और एसएमएस का सहारा ले रहे हैं. वोटिंग करने वालों में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स हैं और वे तनविका के अगले राउंड में जाने को लेकर काफी उम्मीद कर रहे हैं. सैटरडे नाइट से कानपुर लखनऊ देहरादून और बरेली के कॉन्टेस्टेंट के बीच सुपर-16 फाइनलिस्ट का मुकाबला शुरू हो चुका है. जिसे सबसे ज्यादा वोट मिलेगा वही अगले राउंड में पहुंचेगा. वेडनेसडे रात 11 बजे तक चारों कॉन्टेस्टेंट में तनविका सबसे आगे चल रही थी.


तनविका is realy good singer शहर में हमने जानने की कोशिश की कि आई नेक्स्ट के इकतारा माटी की धुन सुनाओ को लेकर लोगों के बीच कैसी प्रतिक्रिया है। लोग www.inextlive.com/iktara पर जाकर तनविका के ऑडियो वीडियो को सुन रहे हैं और तनविका की काफी तारीफ कर रहे हैं। स्टूडेंट्स अमित ने बताया कि तनविका इज रियली गुड सिंगर और वह पक्का अगले राउंड में पहुंचेगी। अमित के साथ खड़े उनके फ्रेंड्स ने अमित का साथ दिया और हमारे सामने ही उन्होंने एसएमएस द्वारा तनविका को वोट भी दिया।Friends से भी कराया voteबटलर प्लाजा मार्केट में स्टूडेंट कमल ने बताया कि उन्होंने खुद फेसबुक और एसएमएस द्वारा तनविका को वोट किया है। खास बात तो ये रही कि उन्होंने वोट करने के बाद अपने कुछ फ्रेंड्स को भी इसकी जानकारी दी और उन्होंने भी एसएमएस द्वारा वोटिंग किया। Students कर रहे support
तनविका को अगले राउंड में पहुंचाने के लिए शहर के स्टूडेंट्स पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। वेडनेसडे को प्रेम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट के बीटेक और मैनेजमेंट के कई स्टूडेंट्स ने फेसबुक और एसएमएस द्वारा वोटिंग किया। उन्होंने तनविका के साथ सभी कॉन्टेस्टेंट को बारी-बारी से सुना भी। स्टूडेंट के जरिए इंस्टीट्यूट के फैकल्टी तक इसकी बात पहुंची तो उन्होंने भी तनविका को वोट दिया और उसके अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीद जताई।How to vote?तनविका मिश्रा को वोट करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन के राइट मैसेज में जाकर icontestBRL5181 टाइप कर 57272 पर सेंड कर सकते हैं या फिर inextlive.com/iktara पर जाकर वोट कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive