-सफारी वाहन में सपा का झंडा लगाकर घूमता है चांद

-दानिश की गाड़ी मांगकर ले गया था

-दिन भर पुलिस करती रही छापेमारी, दोनों हैं फरार

BAREILLY: एमसीआई प्लाजा में बाइक टकराने के बाद प्रापर्टी डीलर को गोली मारने वाला दानिश नहीं बल्कि इख्तियार अहमद अली उर्फ चांद मियां था। चांद मियां सफारी कार पर सपा का झंडा लगाकर घूमता है। इसी के बल पर वह सिटी में दबंगई भी करता है। करीब चार घंटे तक दबिश देने के बाद पुलिस उसके पते पर पहुंच गई लेकिन वह घर से फरार मिला। वहीं दानिश के भी घर पर पुलिस को ताला लगा मिला। सबसे पहले पुलिस ने दानिश का पता लगाने के लिए बटलर प्लाजा स्थित मोबाइल शॉप में छापा मारा। पुलिस की दबिश पड़ते बटलर प्लाजा में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कई लोगों को दुकान से पूछताछ के लिए उठा लिया। उसके बाद वहां से दुकान पर काम करने वाले वसीम को पकड़ लिया। फिर पुलिस अलग-अलग जगहों पर दबिश देती रही। पुलिस की लाइव रेड --------

बटलर से शुरू हुई छापेमारी

बीच बाजार बाइक टकराने के बाद प्रापर्टी डीलर रक्षपाल गुप्ता को गोली मारने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के पास सिर्फ दानिश के कागज के आधार पर ही एड्रेस था। रात में भी इस मामले में व्यापारियों ने हंगामा किया था। दिन में बवाल न मचे इसलिए पुलिस दानिश की गिरफ्तारी की पूरी तैयारी में बैठी हुई थी। फ्राइडे दोपहर क्ख् बजकर क्0 मिनट पर एसएचओ कोतवाली अनिल समानिया पुलिस फोर्स के साथ बटलर प्लाजा पहुंचे। यहां पर पुलिस ने सिमना कम्युनिकेशन की मोबाइल शॉप पर छापा मारा।

कुछ देर में ही दुकान बंद

पुलिस ने शॉप में मौजूद सभी लोगों को घेर लिया। सबसे पहले दानिश के बारे में पूछताछ की लेकिन दानिश वहां पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। इनमें से एक ने बताया कि वह दानिश और उसके घर के बारे में जानता है। अचानक शॉप पर छापेमारी से हड़कंप मच गया। आसपास की दुकानों में मौजूद लोग भी बाहर निकल आए। पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ दिया। कुछ देर में दुकान भी बंद हो गई।

पुलिस को गलियों में घुमाता रहा

दुकान से पुलिस ने वसीम को हिरासत में ले लिया। वसीम ने पहले तो बता दिया कि वह दानिश का घर जानता है लेकिन बाद में वह पुलिस को घुमाने लगा। उसके बताए इशारे पर पुलिस की जिप्सी चलती रही। सबसे पहले वह अयूब खां चौराहा होते हुए श्यामगंज चौक पर ले गया। श्यामगंज चौक पर उसने रास्ता घुमाने की कोशिश की लेकिन फिर वह सेटेलाइट की ओर लेकर गया। यहां उसने मालियों की पुलिया से पहले वाली गली में मुड़ने के लिए बोला। पुलिस की जिप्सी मुड़ गई लेकिन फिर उसने मालियों की पुलिया की ओर चलने के लिए कहा।

लोगों ने पहचानने से किया इंकार

इस तरह तंग गलियों में घूमते हुए वह पुलिस को बजरिया इनायत खां में लेकर गया। यहां पर आकर उसने कह दिया कि वह एक ही बार आया है। इसलिए अब वह घर भूल गया है। उसने मोहल्ले में लोगों से भी पूछने की कोशिश की। पुलिस ने भी आसपास के लोगों से दानिश के बारे में पूछताछ की। न्यूज पेपर में छपी फोटो भी दिखायी लेकिन किसी ने पहचानने से इंकार कर दिया। फिर वसीम ने किसी से फोन पर पूछकर बताया कि दानिश का घर रबड़ीटोला में सैलानी पुलिया के पास है। पुलिस यहां भी पहुंची लेकिन वसीम एड्रेस नहीं पहचान पाया।

पुराना शहर में रहता है दानिश

जब पुलिस ने वसीम से कड़ाई से पूछताछ की तो करीब चार घंटे बाद उसने दानिश के घर पुलिस को पहुंचा दिया लेकिन इतनी देर दानिश और उसके परिवार के लिए काफी थी। दानिश का घर का एड्रेस पुराना शहर में वार्ड नंबर फ्फ्, मकान नंबर ख्भ्भ् है। पुलिस भी जिसका अंदेशा लगा रही थी वही हुआ। दानिश के घर पर ताला लगा हुआ था। दानिश अपने परिवार के साथ कहीं फरार हाे गया था।

चांद लेकर गया था बाइक

वसीम ने बताया कि दानिश वेडनसडे से ही दिल्ली गया हुआ है। उसकी बाइक को चांद चला रहा था। फिर पुलिस उसे चांद के घर लेकर गई। चांद का पूरा नाम इख्तियार अली है। वह फ्फ् आकाश पुरम विस्तार में रहता है। जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वह भी गायब मिला । पुलिस को घर पर सिर्फ उसकी बहन ही मिली। पूछताछ में पता चला कि चांद के पास सफारी गाड़ी है। इस गाड़ी पर वह सपा का झंडा लगाकर घूमता है। ऐसे में साफ है कि वह सत्ताधारी पार्टी के नाम पर अपनी गुंडई चला रहा है।

Posted By: Inextlive