धीरेंद्र यादव मैन आफ द सीरीज व अभिषेक बने मैन आफ द मैच

(बरेली ब्यूरो)। स्पोट््र्स स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को अंतिम मुकाबला आइके कलेक्शन और आरसीसी के बीच खेला गया। सुपर ओवर में आइके कलेक्शन ने आरसीसी को हराकर कर टी-20 ट्राफी पर कब्जा किया। आइके की ओर से धीरेंद्र यादव ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच को टाई करा दिया, जिसके बाद सुपर ओवर में भी धीरेंद्र ने दो छक्के जडक़र टीम को विजयी बढ़त दिलाई।

दो छक्के जडक़र बनाई बढ़त
पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के तत्वाधान में शकुंतला देवी मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला रोमांचित रहा। आरसीसी की ओपनर जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 110 रन कि शानदार पारी खेली, जिसमें रणजी खिलाड़ी सौरभ रावत ने 58 रन व कमल ने 68 रन बनाए। इसके तरह टीम ने आइकेन के सामने 141 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी आइके टीम की ओर से प्रकाश श्रोती नें शानदार 39 रन व जीशान नें 31 रन कि पारी खेली। कप्तान आकाश कुमार ने 66 रन बनाए। अंतिम ओवर में मुकाबला रोचक हो गया, आखिरी गेंद पर आइके कलेक्शन को सात रनों कि जरूरत थी। धीरेंद्र यादव ने 6 रन मारकर मैच टाई करा दिया। सुपर ओवर में पहले खेलने उतरी आइके कलेक्शन ने धीरेंद्र यादव 15 व आकाश के 5 रनों कि बदौलत एक ओवर में 20 रनों का लक्ष्य आरसीसी को दिया। आरसीसी की टीम सुपर ओवर में सिर्फ 12 रन ही बना पाई। धीरेंद्र यादव को मैन आफ द सीरीज चुना गया। विजेता व उपविजेता टीम को राजश्री कालेज के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल, डा। एमएस बासु ने ट्राफी प्राइजमनी देकर उत्साहवर्धन किया। अंत में क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायजादा ने अतिथियों का आभार जताया।

Posted By: Inextlive