कुछ ही दिनों में डिक्लेयर किए जाएंगे सेंटर्स
BAREILLY: जागरण प्रकाशन लिमिटेड और सिगरिड एजुकेशन सर्विसेज की पहल से आयोजित होने वाला इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट (आईआईटी) के लिए जिन स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है और स्टूडेंट्स टेस्ट को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। स्टूडेंट्स टेस्ट को लेकर काफी क्वेरीज भी कर रहे हैं। जैसे-जैसे टेस्ट की डेट नजदीक आ रही है स्टूडेंट्स की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। टेस्ट के सेंटर्स और टाइमिंग को लेकर सबसे ज्यादा क्वेरीज आ रही हैं। इस टेस्ट में किसी भी स्कूल बोर्ड के क्लास म् से क्लास क्ख् के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। टेस्ट फ्0 अप्रैल को कंडक्ट किया जाएगा। यह टेस्ट बरेली समेत देश के 8 राज्यों के म्ख् शहरों में एकसाथ कंडक्ट किया जाएगा।
अपने स्कूल में देंगे एग्जामजिन स्टूडेंट्स ने अपने स्कूल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है उनके लिए एग्जाम उनके स्कूल में ही कंडक्ट कराया जाएगा। इसके लिए टाइमिंग अलग-अलग होंगी। इसका डिसिजन स्कूल मैनेजमेंट के ऊपर ही छोड़ दिया गया है। स्कूल मैनेजमेंट अपनी सुविधा के अनुसार टेस्ट को कंडक्ट कराएंगे। हालांकि टाइमिंग अलग-अलग होंगी लेकिन टेस्ट फ्0 अप्रैल को ही कंडक्ट किया जाएगा।
इन स्टूडेंट्स का कॉमन सेंटरस्कूलों के इतर जिन्होंने ऑनलाइन और ऑफिस समेत शहर के दूसरे ओपन काउंटर्स से रजिस्ट्रेशन कराया है उनका सेंटर एक कॉमन स्कूल में रखा जाएगा। टेस्ट से पहले इस सेंटर को डिक्लेयर कर दिया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स को निर्देश दिया गया है कि रोजाना आई नेक्स्ट पढ़ते रहें। सेंटर डिसाइड होते ही उसे पब्लिश कर दिया जाएगा। इस स्कूल में सभी स्टूडेंट्स को एक ही टाइम पर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें बरेली डिस्ट्रिक्ट के अलावा दूसरे डिस्ट्रिक्ट्स के बच्चे भी शामिल हो सकते हैं। टेस्ट में दो सेक्शन होंगे। फर्स्ट सेक्शन मल्टिपल इंटेलिजेंस टेस्ट का होगा। जिसमें ब्0 क्वेश्चंस पूछे जाएंगे। इस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स की इंटेलिजेंसी और दिलचस्पी आंकी जाएगी। दूसरा सेक्शन एप्टि्यूट्यूड टेस्ट का होगा। जिसमें क्00 क्वेश्चंस दिए जाएंगे। इस टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स की दक्षता और कमजोरी आंकी जाएगी। सेक्शन में स्टूडेंट्स के सब्जेक्ट्स के अनुसार क्वेश्चंस पूछे जाएंगे।