- इग्नू ने बीएड एडमिशन के प्रोसीजर में किया बड़ा बदलाव

BAREILLY: इग्नू के बीएड कोर्स में एडमिशन लेना अब उतना आसान नहीं रह गया है। एनसीटीई द्वारा बीएड के रूल्स एंड रेगुलेशंस चेंज करने के बाद इग्नू ने भी उसके अनुसार एडमिशन प्रोसीजर में बदलाव कर दिया है। बीसीबी में स्थित इग्नू सेंटर का दौरा करने आए रीजनल सेंटर, लखनऊ के उपनिदेशक डॉ। अश्रि्वनी कुमार ने बीएड एडमिशन के प्रोसीजर में हुए चेंजेस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इग्नू के ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताया कि अब स्टूडेंट्स को अपना एडमिशन कराने के लिए सेंटर का चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। वे ऑनलाइन ही प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर फीस जमा कर सकते हैं। कोर्स की सारी इंफॉर्मेशन भी उस पर दी गई है।

बीएड के लिए टीचिंग एक्सपीरियंस की नहीं है बाध्यता

पहले इग्नू के बीएड कोर्सेज में एडमिशन के लिए दो वर्ष का टीचिंग एक्सपीरियंस जरूरी था। इस बार से इग्नू ने यह बाध्यता हटा दी है। लेकिन एक और बाध्यता ने बीएड करने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब स्टूडेंट्स को बीएड में एडमिशन के लिए एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स करना जरूरी कर दिया गया है। इसके तहत स्टूडेंट्स को एलिमेंट्री एजूकेशन, फिजिकल एजूकेशन समेत कई और कोर्सेज में से कोई एक करना जरूरी है। बीसीबी सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ। केके सक्सेना ने बताया कि इसके लिए 20 सितम्बर को एंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराया जाएगा। 20 अगस्त तक स्टूडेंट्स फॉर्म भरकर लखनऊ सेंटर पर भेज सकते हैं। फॉर्म का शुल्क 1,000 रुपए है। इसके अलावा एमबीए और बीएससी नर्सिग का भी एंट्रेंस टेस्ट 20 अगस्त को होगा।

ऑनलाइन प्लेसमेंट की सुविधा

डॉ। अश्रि्वनी कुमार ने इग्नू के ऑनलाइन कैंपस प्लेसमेंट की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर इसका लिंक दिया गया है। जहां से वे प्लेसमेंट सर्विसेज की सुविधा ले सकते हैं। वे अपना बायोडाटा अपलोड कर सकते हैं। जरूरत के अनुसार कंपनीज के पास उनका बायोडाटा इग्नू द्वारा पहुंचाया जाता है। उन्होंने उच्च शिक्षा की गंभीर स्थिति को भी उजागर किया। भारत में 700 यूनिवर्सिटीज और 36,000 कॉलेजेज हैं। बावजूद इसके उच्च शिक्षा में एनरोलमेंट करने वालों का आंकड़ा महज 13 परसेंट है। जबकि अमेरिका में यह आंकड़ा 90 परसेंट है। भारत सरकार ने 2020 तक इसे 30 परसेंट करने का लक्ष्य रखा है।

खोले जाएंगे रोजगार परक कोर्सेज

बीसीबी में स्थित स्टडी सेंटर में कुछ रोजगार परक कोर्सेज ओपन करने की योजना है। इसमें फंक्शनल इंग्लिश, मानवाधिकार और कंज्यूमर प्रोटेक्शन जैसे सर्टिफिकेट कोर्सेज हैं। इसके अलावा पीजी डिप्लोमा इन एचआईवी मेडिसिन, डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्ड एजूकेशन, डिप्लोमा इन इंटीलेक्चुअल प्रॉपर्टी जैसे कई और कोर्सेज हैं जो इग्नू ने शुरू किए हैं।

Posted By: Inextlive