आईजी ने जोन ऑफिस में सभी पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग

रामपुर गार्डन डकैती में प्रगति ना होने पर नाराजगी

BAREILLY: जोन में हुई बड़ी वारदातें के खुलासा ना होने पर आईजी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने जोन के पुलिस अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा है कि जल्द से जल्द केसेस का खुलासा किया जाए। रामपुर गार्डन डकैती में भी ब् दिन बाद भी कोई प्रगति ना होने पर उन्होंने डेडलाइन से पहले मेन आरोपी को गिरफ्तार कर रिकवरी करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि आईजी ने सैटरडे को जोन ऑफिस में क्राइम और आने वाले त्योहारों के मद्देनजर जोन के अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग की।

प्रगति में लाएं सुधार

आईजी ने बदायूं से लूटी गई कार को शाहजहांपुर के थाना कलान में अपराधियों सहित बरामद करने और मुरादाबाद में सीवर लाइन में डूब गए तीन शवों को तलाशने में पुलिस की वर्किंग की सराहना भी की। वहीं सितंबर महीने में केसेस के खुलासे, बदमाशों की गिरफ्तारी, एनएसए, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट व अन्य दिए गए टारगेट की भी समीक्षा की। आईजी ने अच्छी प्रगति ना होने पर इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। वहीं जोन में कई बड़ी वारदातों को घुमंतू जाति के अपराधियों ने अंजाम दिया इसलिए आईजी ने घुमंतू जाति के अपराधियों और वाहन लुटेरों का एक सप्ताह में डाटा तैयार करने के निदेर्1श दिए।

त्यौहारों के लिए रहें तैयार

मीटिंग में आने वाले त्यौहारों के संबंध में की गयी तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी एसएसपी व एसपी को निर्देश दिए कि तत्काल सीओ और इंस्पेक्टर की मीटिंग कर उन्हें ब्रीफ करें। प्रत्येक जुलूस, शोभायात्रा, आयोजन स्थल एवं नमाज स्थल पर पुलिस के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएं। पुलिस व्यवस्था की एसएसपी स्वयं समीक्षा करें तथा ड्यूटी स्थल पर चेकिंग कराकर उनकी सतर्कता भी चेककराएं। मूर्ति विसर्जन स्थल पर और कुर्बानी स्थलों की पर खास अलर्ट रखा जाए।

Posted By: Inextlive