कहीं निर्माण अधूरा तो कहीं गड्डे और धूल भरी राह बनी मुश्किल खस्ताहाल सडक़ों के कारण मेन मार्केट में आने से कतरा रहे बरेलियंस

बरेली(ब्यूरो)। कहते हैैं व्यापार में प्रगति का रास्ता अच्छी सडक़ों से होकर जाता है। लेकिन, मौजूदा समय में शहर की सडक़ों के जो हालत है वो जगजाहिर हैैं। फेस्टिव सीजन होने के कारण मार्केट इस समय पीक पर है, लेकिन रास्तों में तमाम प्रकार की बाधा होने के कारण व्यापार को अपेक्षाकृत बूस्टअप नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि शहर में चाहें चौपुला हो या बदायंू रोड हर जगह दुकानों तक पहुंचने वाले खरीददारों को रास्ते के हर्डल्स को पार करना भारी पड़ रहा है।

व्यापार पर भारी पड़ रही अव्यवस्था
जाम, निर्माण, अतिक्रमण और रास्तों की हालत जैसी समस्याएं, शहर के मुख्य बाजारों को प्रभावित कर रही हैं। जिस कारण शहर भर से खरीददार मेन मार्केट में आने से बच रहा है। आलम यह है कि मेन मार्केट में आने से पहले खरीददार के मन में रास्तों में होनी वाली समस्याओं ख्याल कौंध जाता है।

शहर के मुख्य रास्तों का हाल
चौपुला रोड
अटल सेतु के नीचे जल निगम द्वारा सीवर लाइन के लिए जगह-जगह खोदाई की जा चुकी है, जिससे इस रोड पर बड़े-बड़े गड्डे हो गए हैैं। साथ ही दिनभर यहां धूल के गुबार उड़ते रहते हैैं, राहगीरों को ऐसे में यहां से होकर गुजरने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जिससे इधर से गुजरने से भी कतरा रहे हंै, पब्लिक इतनी मुश्किलों का सामना करने से बेहतर आसपास की दुकानों से शॉपिंग करना समझ रही है।

बदायंू रोड
बदायंू रोड को सिक्स लेन करने का काम बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। इस रोड पर निर्माण चलते छह माह से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन अब तक पब्लिक को यहां होने वाली समस्याओं से निजात नहीं मिली है। रोड पर फैली बजरी, धूल और गड्डे इस रोड की अब पहचान बन गए हैं। होली को देखते हुए भी इन्हें अस्थाई रूप से ठीक प्रकार से दुरुस्त नहीं किया गया। यहां अक्सर दोपहिया वाहन सवार फिसलकर गिरते नजर आते हंंै। ऐसे में शॉपिंग करने के लिए निकलने वाले क्षेत्रवासियों को पहले इस मुसीबत को पार करना पड़ रहा है।

कुतुबखाना
कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण के कारण घंटाघर से लेकर कोतवाली तक आवागमन प्रभावित है। लोगों को यहां धूल से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतनी अधिक धूल व सेफ्टी को लेकर लापरवाही से पब्लिक की मुश्किल कम नहीं हो रही है। धूल के कारण व्यापारियों को भी लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही दिनभर धूल में बैठने से श्वास संबंधी समस्या होने की संभावना भी बनी हुई है।

कोहाड़ापीर
फ्लाईओवर निर्माण के चलते इस रोड पर रूट डायवर्ट कर दिया गया है। ऐसे में लोग गलियों के माध्यम से कुतुबखाना बाजार का रुख कर रहे हैैं। जिससे अपेक्षा से कम ग्राहक मार्केट तक पहुंच पा रहे हैं, जिसका खामियाजा व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है।

Posted By: Inextlive