बेटों पर चोरी तो पुलिस पर उन्हें छोड़ने का आरोप
- 14 मार्च को स्वाले नगर के एक मकान में हुई थी लाखों की चोरी, पीडि़त ने एसएसपी से की शिकायत
बरेली। स्वाले नगर के एक पीडि़त परिवार ने किला पुलिस ने उनके घर हुई लाखों की चोरी की घटना में कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करने और पकड़े गए चोरों को थाने से ही छोड़ देने का आरोप लगाया है। यह सब एक प्रधान के कहने पर पर हुआ। घटना के चार दिन बाद भी कार्रवाई न होने पर पीडि़त परिवार ने मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायत की। एसएसपी ने थाना पुलिस को जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। शादी में गया था पीडि़तएक मीनार मजार के पास रहने वाले शब्लू ने बताया कि 14 मार्च की रात वह पड़ोस में ही रहने वाली चचेरी बहन की शादी में गए थे। देर रात जब वह रिश्तेदारों के साथ घर लौटे तो ताले टूटे पड़े मिले। बताया कि घर से जमीन खरीदने के लिए रखे चार लाख रुपये और दोनों बहनों के लाखों के जेवर गायब थे। साथ ही चोर घर का अन्य कीमती सामान भी तोड़ गए थे। रात में ही उन्होंने डायल 112 पर घटना की शिकायत भी की थी।
बेदखल किए भाई पर आरोपशब्लू ने बताया कि उनके एक भाई को गलत चाल चलन के चलते पिता शौकल ने कानूनी तौर पर बेदखल भी कर दिया था। घटना से दो दिन पहले उसे साथियों से साथ घर के आसपास घूमते हुए देखा गया था। आरोप है कि वह वहां रेकी करने पहुंचा था। यह भी बताया कि बेदखल किए जाने के बाद भाई परिवार के लोगों को धमकाकर भी गया था।
पुलिस पर पकड़कर छोड़ने का आरोप शब्लू ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने बारादरी क्षेत्र में रहने वाले भाई व उसके अन्य साथियों को दबोच लिया था। लेकिन फिर कुछ देर थाने में बैठाने के बाद साठगांठ कर छोड़ दिया। बताया कि बीसलपुर के एक गांव के प्रधान की सिफारिश के बाद ही पुलिस ने चोरों को छोड़ दिया था। अब पुलिस मामले को निपटाने में जुटी हुई है। पीडि़त युवक पर उसके बेदखल किए भाई की पत्नी रेप की रिपोर्ट दर्ज करा चुकी है। जिसमें चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। अब दोनों पक्ष एक दूसरे पर रिपोर्ट दर्ज कराना चाहते हैं। चोरी के मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। - राजकुमार तिवारी, इंस्पेक्टर किला