अमृता विश्वविद्यापीठम प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कॅरियर पाथवे के लिए स्टूडेंट्स का इंतजार फ्राइडे को पूरा हो गया. दो दिन के इस पाथवे के पहले दिन के दानों सेशंस में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया.

बरेली (ब्यूरो)। अमृता विश्वविद्यापीठम प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कॅरियर पाथवे के लिए स्टूडेंट्स का इंतजार फ्राइडे को पूरा हो गया। दो दिन के इस पाथवे के पहले दिन के दानों सेशंस में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इन सेशंस में नेशनल मोटिवेटर डॉ। मुकल शर्मा ने स्टूडेंट्स में खूब जोश भरा तो अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर और कॅरियर एक्सपर्ट शुभम तोमर ने उन्हें इंटर के बाद बेहतर कॅरियर के लिए ढेर सारे प्रोफेशनल कोर्सेस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा अब हर स्ट्रीम के स्टूडेंट्स अपनी च्वाइश और इंट्रेस्ट के अनुसार किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं। इसमें सफलता के लिए उन्हें अपना हंड्रेड परसेंट एफर्ट देना होगा। ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में हर फील्ड में असीमित संभावनाएं हैं। यहां जो अपने को साबित करता है, वही मुकाम पाता है।

लैंप लाइटिंग से स्टार्टिंग
अमृता विश्वविद्यापीठम प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट कॅरियर पाथवे के फस्र्ट डे के फस्र्ट सेशन का शुभारंभ लैंप लाइटिंग से हुआ। इसमें अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर शुभम तोमर, नेशनल मोटिवेटर डॉ। मुकुल शर्मा के साथ दैनिक जागरण और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के जीएम मुदित चतुर्वेदी, आईएमए के प्रजेंट प्रेसिडेंट डॉ। राजीव गोयल और नेक्स्ट ईयर के इलेक्टेड प्रेसिडेंट डॉ। आरके सिंह शामिल रहे।

पाथवे को सभी ने सराहा
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट सिर्फ न्यूजपेपर नहीं है, यह यूथ को भविष्य के चेलेंजेज से भी अवगत कराता है। स्टूडेंट्स के लिए यह कॅरियर पाथेवे भी उन्हें फ्यूचर की अपॉच्र्युनिटीज और बेहतर कॅरियर ऑप्शंस की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ही आयोजित किया गया है। इसमें स्कूल्स का योगदान भी सराहनीय है।
डॉ। मुदित चतुर्वेदी, जीएम दैनिक जागरण एवं दैनिक जागरण आई नेक्स्ट

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से आयोजित यह कॅरियर पॉथवे स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन प्रयास है। इसमें अमृता विश्वविद्यापीठम जैसा शानदार इंस्टीट्यूट स्टूडेंट्स के बीच आकर उन्हें कॅरियर के लिए अवेयर कर रहा है और ढेर सारे कोर्सेस की जानकारी उपलब्ध करा रहा है। स्टूडेंट्स को इसका फायदा उठाना चाहिए।
डॉ। राजीव गोयल, आईएमए प्रेसीडेंट

आज के दौर कॅरियर को लेकर स्टूडेंट्स ज्यादा अवेयर हुए हैं। यह उनकी खुशकिस्मती है कि उन्हें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट घर बैठे ही कॅरियर से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध करा रहा है। इंटर के बाद सभी को बेहतर कॅरियर के लिए कोई न कोई कोर्स करना होता है। कौन सा कोर्स उनके इंटे्रस्ट का है और उनके लिए बेहतर रहेगा, यह जानकारी उन्हें आज इस कॅरियर पॉथवे में मिल रही है। उन्हें दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस प्रयास का आभार प्रकट करना चाहिए।
डॉ। आरके सिंह, आईएमए के नेक्स्ट ईयर के इलेक्टेड प्रेसीडेंट

बेहतर चुनाव से मंजिल आसान
शुभम तोमर ने कहा कि 12वीं के बाद कॅरियर संवारने को दर्जनों ऑप्शंस हैं। सवाल यह है कि आप जिस ऑप्शन का चुनाव कर रहे हैं वह ऑप्शन आपके अनुकूल है या नहीं। सही चुनाव ही आपको आपकी मंजिल तक पहुंचाएगा। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस डायरेक्शन में जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अमृता विश्वविद्यापीठम करियर गाइडेंस देकर स्टूडेंट्स की राह आसान बनाता है। उन्होंने कहा कि जो स्टूडेंट्स 11वीं और 12वीं में हैं, उनके लिए अगले 6 से 7 साल का समय काफी महत्वपूर्ण हैं। इस समय में आपकी मेहनत ही आपको मंजिल दिलाएगी। यदि आप लाइफ में कुछ हासिल करना है तो समय का पॉजिटिव यूज करना सीखना होगा। जिंदगी का एक-एक पल कीमती है। सभी स्टूटेंट्स करियर के लिए अभी से जी जान से जुट जाएं।

सीखने की आदत डालें
सुनने और सीखने की आदत ही व्यक्ति को महान बनाती है। छोटा हो या बड़ा सबसे सीखने की प्रवृत्ति अपने अंदर डेवलप करनी चाहिए। शुभम तोमर ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। जितना सीखेंगे उतना जिंदगी में निखार आएगा। स्टूडेंट्स का जीवन सबसे आसान होता है। इसे बोझिल समझने वाले करियर नहीं बना पाते। इसलिए हमेशा जीवन में सीखते रहना चाहिए। उन्होंने स्टूडेंट्स को सीखने के तौर तरीके भी समझाए।

पैशन वाले करियर पर करें फोकस
करियर के चुनाव में उन्होंने स्टूडेंट््स से अपने पैशन पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस फील्ड में रुचि हो उसी में करियर ऑप्शन की तलाश करनी चाहिए। यह प्रयास करना चाहिए कि अपने पैशन को ही हम अपना ड्रीम करियर बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने कई कोर्सेज और दूसरे विषयों की भी जानकारी दी।

कॉलेज और कॅरियर का ऐसे करें चुनाव
शुभम तोमर ने कहा कि 12वीं के बाद जब आप करियर शुरू करने को कॉलेज कवायद करते हैं, तो सबसे पहले उस यूनिवर्सिटी या कॉलेज की ग्रेडिंग और रैंकिंग के बारे में पता करना चाहिए। उन्होंने करियर बियांड 2030 के जरिए भी स्टूडेंट््स को बताया कि उन्हें आने वाले समय को ध्यान में रखकर ही करियर का चुनाव करना चाहिए। कहा करियर के चुनाव को पैशन, ट्रेंड, एबिलिटी और स्किल्स मोस्ट इंपॉर्टेंट है। इसे ध्यान में रखते हुए करियर का चुनाव करें।

मारकोनी से रहें सावधान
मोटिवेशनल स्पीकर डॉ। मुकुल शर्मा ने भी अपने मोटिवेशनल स्पीच से स्टूडेंट्स में जोश भरा। उन्होंने कहा कि सभी स्टूडेंट्स अपने साथ बैठे मिस्टर और मिस मारकोनी से सावधान रहें। उन्होंने कहा मारकोनी वही पर्सन है, जिसका न तो कोई गोल है और न ही उसे कुछ बनना है। वह अपने साथ वाले को भी अपनी तरह ही बनाना चाहता है। यह आपका कोई फ्रेंड भी हो सकता है और आस-पड़ोस का भी। उन्होंने पूर्व राष्टॉपति डॉ। अब्दुल कलाम समेत कई बड़ी हस्तियों की स्टोरी का पे्रजेंटेशन देकर स्टूडेंट््स को इंस्पायर किया। उन्होंने कहा कि पेरेंट्स के बाद टीचर ही एक मात्र ऐसी सोच रखता है, जो स्टूडेंट््स को अपने से बड़ा और अपने से ज्यादा सफल होने की चाहत रखता है। इसलिए टीचर की सुनें और उनसे सीखें। वही आपको बेस्ट करियर देने में आपकी हेल्प करेंगे।

आज भी जुटेेंगे बड़ी संख्या में स्टूडेंट््स
अमृता विश्वविद्यापीठम और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से बरेली में आयोजित करियर पाथवे सैटरडे को दूसरे दिन भी कंटिन्यू रहेगा। इसमें शहर के कई स्कूल्स के एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स शिरकत करेंगे। इसमें जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर और कॅरियर एक्सपट्र्स स्टूडेंट्स को करियर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे। साथ ही स्टूडेंट्स को भविष्य के लिए भी गाइडेंस देंगे।

Posted By: Inextlive