Bareilly: रेलवे ने अब ट्रेन में एसी कटेगरी में ट्रेवलिंग करने वालों के लिए 15 फरवरी से आईडी प्रुफ रखना जरूरी कर दिया है. रेल प्रशासन ने टिकट रिजर्वेशन में दलालों को निष्क्रिय करने के लिए आईडी प्रूफ को कंपलसरी कर दिया है. न्यू रूल रेलवे डिपार्टमेंट 15 फरवरी से अप्लाई कर रहा है.


AC classes पर होगा applyअभी तक तत्काल टिकट और ई टिकट पर ट्रेवलिंग के दौरान यात्रियों को आईडी प्रूफ रखना जरूरी होता था। रेलवे बोर्ड ने डिसाइड किया है कि टिकट ट्रांसफरेशन पर शिकंजा कसने के लिए कम्प्यूटरीकृत आरक्षण पद्धति और इंटरनेट टिकट पर एसी श्रेणी थ्री टियर, एसी टू टियर, फस्र्ट एसी, एसी चेयर-कार व एक्जीक्यूटिव क्लास के टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी अधिकृत 9 आईडी में से एक को साथ रखना जरूरी होगा। एनआरई के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि अब पैसेंजर्स को अपने साथ आईडी प्रूफ रखना आवश्यक होगा। 9 अधिकृत आईडी प्रूफ -वोटर आई कार्ड-पासपोर्ट -पैन कार्ड-ड्राइविंग लाइसेंस-केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा जारी सिरियल नम्बर युक्त फोटो आई डी कार्ड -फोटो आई डी कार्ड -नेशनलाइज बैंक की फोटो युक्त पास बुक-बैंक द्वारा जारी लेमिनेटेड फोटो युक्त क्रेडिट कार्ड -यूआईडी कार्ड

Posted By: Inextlive