Bareilly: रैन बसेरों में रात गुजारने के लिए अब आईडी प्रूफ दिखाना जरूरी होगा. अगर आईडी नहीं है तो हैंड रीटेन में पूरी डिटेल चौकीदार को देने के बाद ही इंट्री मिलेगी. यह आदेश सिटी में रैन बसेरों और अलाव की चेकिंग करने निकले डीएम अभिषेक प्रकाश ने थर्सडे नाइट को दिए. चेकिंग में डीएम के साथ मेयर डा. आईएस तोमर एडीएम सिटी देवेंद्र दीक्षित एसपी सिटी शिव सागर सिंह एडीएम एफआर शिशिर सीएमओ डॉ विजय कुमार यादव व चीफ इंजीनियर नगर निगम गय्यूर अहमद भी मौजूद थे. डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में मरीजों की हालत को देखते हुए डीएम ने जल्द से जल्द आईसीयू खोलने व प्राइवेट डॉक्टरों की भी मदद लेने की बात कही. आई नेक्स्ट ने पूरी रेड की लाइव कवरेज की.


Time: 8:25 PM, रेलवे जंक्शनरैन बसेरों की चेकिंग के लिए निकली अधिकारियों की टीम सबसे पहले रेलवे स्टेशन के सामने पहुंची.  रैन बसेरे पर जल रहे अलाव का जायजा लेने के बाद डीएम व मेयर अंदर पहुंचे। वहां एग्जाम के लिए पढ़ाई कर रहे हरदोई के अभिषेक सिंह व सूर्य प्रताप से सुविधाओं का जायजा लिया। सब कुछ ठीक मिलने के बाद वह बाहर आ गए। रैन बसेरे के बाहर सड़क पर बह रहे सीवर के पानी को लेकर मेयर ने चीफ इंजीनियर को फटकार लगाते हुए इसे ठीक किए जाने के निर्देश दिए।Time: 8:35 PM, अय्यूब खां चौराहाअय्यूब खां चौराहे पर पहुंचकर अधिकारियों ने लोगों से अलाव की स्थिति जानी। लोगों ने अलाव की स्थिति तो संतोषजनक बताई लेकिन कंबल वितरित न किए जाने की शिकायत की। इस पर डीएम ने वहां मौजूद लोगों को स्वंय कंबल वितरित किए। 8:40 PM रोडवेज


प्रशासनिक अमले का तीसरा पड़ाव रोडवेज रहा। यहां मेन रोड पर कहीं अलाव नहीं जल रहा था। पूछताछ में पता चला कि अंदर की तरफ अलाव जल रहा है। इस कारण यहां पर बिना रुके अधिकारी आगे बढ़ गए।Time: 8:50 PM, सेटेलाइट

सेटेलाइट बस अड्डे के रैन बसेरे पर पहुंचे अधिकारियों से स्टे करने आए सोनू ने आईडी न होने पर चौकीदार द्वारा पैसों की मांग किए जाने की शिकायत की। डीएम ने अंदर सो रहे कुछ अन्य लोगों से रुपए की मांग के बारे में पूछा तो उन्होंने इंकार कर दिया। रैन बसेरे में रुकने के लिए आईडी होने की   बात पर विचार हुआ तो मेयर और एसपी सिटी ने भी सहमति जताई। बीसलपुर चौराहे पर पुलिसकर्मियों द्वारा अलाव की लकड़ी ले जाने कि शिकायत पर डीएम ने ऐसा न करने की हिदायत दी।Time: 9:11 PM, कोहाड़ापीर चौराहाकोहाड़ापीर चौराहे पर कोई अलाव जलता नहीं मिला। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी अलाव न जलने की शिकायत की। इस पर डीएम ने वहां पर अलाव जलाने के निर्देश दिए। साथ ही नॉवेल्टी पर भी अलाव जाने के लिए कहा। मेयर ने अन्य जगहों पर अलाव जलाए जाने के निर्देश दिए।Time: 9:30 PM, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल

अधिकारियों का अंतिम पड़ाव डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रहा। डीएम ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का गहन निरीक्षण किया। ऑक्सीजन मशीन खराब मिली। मेयर ने खुद भी मशीन को चलाने का प्रयास किया। काफी देर बाद सीएमओ के प्रयास से मशीन चल सकी। इसके बाद अधिकारियों ने फीमेल वार्ड का निरीक्षण किया गया। यहां पर बदायूं की एक बुजुर्ग पेशेंंट नन्हीं देवी को आक्सीजन मशीन लगाई गई थी। मेयर ने चेक किया मशीन में आक्सीजन की जगह पानी की मात्रा ज्यादा थी। इसके बाद मेल वार्ड की चेकिंग में शाहजहांपुर के पेशेंट नन्हें के साथ आए तीमारदार असलम खां ने बताया कि कई जगह के चक्कर लगाने व डॉक्टरों के हाथ-पैर जोडऩे के बाद ही मरीज को भर्ती किया गया। डीएम ने दवाइयों व सीरिंजों की भी चेकिंग की। डीएम ने सीएमओ को आईसीयू खोले जाने और प्राइवेट डॉक्टरों की हेल्प लेने के निर्देश दिए।मेयर व अन्य अधिकारियों के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कुछ कमियां देखी गई हैं। रैन बसेरों में आईडी दिखाकर ही इंट्री दी जाएगी। साथ ही जल्द से जल्द आईसीयू खोला जाएगा। - अभिषेक प्रकाश, डीएम बरेली बच्ची को बिना कागजी कार्रवाई केे रखने का मामला सामने आया है। बच्ची के हाथ-पैर में सूजन व चेहरे पर चोट के निशान हैं। उसका मेडिकल करा लिया गया है। बच्ची को लीगल तरीके से किसी संस्था को सौंप दिया जाएगा।-ओम प्रकाश यादव, सीओ थर्ड

Posted By: Inextlive