-पिछले कई दिनों से शहर में लो प्रेशर एरिया बनने से मंडरा रहे थे बादल

-एक्सपर्ट करीब पांच दिनों के भीतर जता रहे बारिश होने की संभावना

BAREILLY:

पिछले हफ्ते भर से चटख धूप का आनंद ले रहे शहर पर वेडनसडे देर रात ओले गिरे। तेज आंधी के साथ बरसे इन ओलों ने फसलों को तहस नहस कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से शहरवासियों पर फिर से सर्द हवा का सितम सहने की संभावना सही साबित हो रही है। हवाओं की तीव्रता को देखते हुए वेदर एक्सपर्ट एक बार फिर सर्द हवा के बैकअप का अंदेशा जता रहे हैं। उनके अनुसार पछुआ हवा के तेज झोकों के साथ शहर पर बादलों का जमावड़ा हो रहा है। बारिश से शहर का मैक्सिमम तापमान एकबारगी फिर लुढ़कने की संभावना है। ओलावृष्टि के बाद शहर का तापमान थर्सडे को मैक्सिमम ख्भ्.ख् डिग्री और मिनिमम क्म्.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

रात में आंधी का कहर

शहर में तेज हवा के झोकों ने शहर के कई इलाकों में पेड़ धाराशायी कर दिए। ब्0 किमी की रफ्तार दर्ज कर रही हवा से सेटेलाइट, फतेहगंज पश्चिमी, बदायूं रोड समेत मिनी बाईपास और सौ फुटा पर कई पेड़ गिर गए, इसके अलावा तेज हवा से शहर के सुभाषनगर, पुराना शहर, कुतुबखाना, इज्जतनगर में बिजली गुल रही।

तापमान में उतार चढ़ाव

पर्वतीय क्षेत्रों की निकटता की वजह से शहर के तापमान में तेजी से उतार चढ़ाव दर्ज किए जा रहा है। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के अनुसार पिछले दिनों वेस्टर्न डिस्टर्बेस खत्म होने की संभावना थी, लेकिन शहर में लो प्रेशर एरिया बनने की वजह से वेस्टर्न डिस्टर्बेस एकबार फिर हावी हो रहा है। जिससे शहर पर रुक रुक कर बादलों का जमावड़ा लग रहा है। जो जल्द ही बारिश कर सकते हैं। बारिश से शहर में नमी प्रतिशत बढ़ने से शहरवासियों को कुछ दिनों तक सर्द हवा का सितम सहना पड़ेगा।

Posted By: Inextlive