IAC movement में फिर जान फूंकने की तैयारी
पूरे प्रदेश का दौराकमेटी के मेंबर्स महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (30 जनवरी) वाले दिन दिल्ली से निकले थे। इससे पहले वे बुलंदशहर, अलीगढ़, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ के रास्ते शाहजहांपुर होते हुए बरेली आए हैं। कोर कमेटी के मेंबर प्रवीण ने बताया कि इसके बाद वे मुरादाबाद जाएंगे, जहां वे थर्सडे को मशाल जुलूस निकालेंगे। इसके बाद उनका प्रोग्राम मेरठ और बागपत जाने का भी है। Vote जनता का अधिकारमेंबर्स ने कहा कि उनके इस अभियान के पीछे मेन रीजन लोगों को अवेयर करना है। यह पूछे जाने पर कि वोट देना संवैधानिक है या उससे भी बढ़कर, प्रवीण ने कहा कि वोट देना संवैधानिक अधिकार पहले है। आज के समय में इलेक्शन शराब की बोतल और रुपयों पर टिका है। एक सवाल के जवाब में कोर कमेटी के मेंबर विकास ने कहा कि पार्टी कंपनियां चला रही हैं। ऐसे में उनसे विकास की उम्मीद करना बेकार है।
प्रत्याशी पर दें ध्यान
ये पूछे जाने पर कि वे सब चुनाव क्यों नहीं लड़ते मेंबर मोनू और सोनू ने कहा कि अभी हमारे अंदर इतनी ताकत नहीं है कि हम चुनाव में खड़े हों। तारिख खान ने कहा कि जनता को वोट के दौरान प्रत्याशियों का पुराना रिकॉर्ड जरूर देखना चाहिए न कि पार्टी विशेष को। एक सवाल के दौरान मेंबर्स ने इस बात को कुबूला कि जनता करप्शन से जीने की आदी हो चुकी है। गहराई से देखें तो 95 परसेंट लोग ऐसे हैं जो ऊंचे अधिकारियों से बचने के लिए करप्शन करते हैं। उनका कहना है कि जो अच्छा प्रत्याशी होगा तो वो पार्टी की कम और जनता की ज्यादा सुनेगा। चमन ने बताया कि ये आम जनता की लड़ाई है। हरियाणा और पंजाब में भी ये मुहिम जारी है, जिसे लेकर उनकी बाकी की टीमें वहां गई हुई हैं। कार्यक्रम में संजीव, रोहित, राजनारायण गुप्ता और अयोजन के प्रभारी हरिओम गुप्ता भी मौजूद थे।