BAREILLY: हैरो स्कूल में वेडनसडे को ड्रेस कोड बदलने को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बच्चों की ड्रेस उतरवा लेने से नाराज पेरेंट्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर से तीखी नोकझोंक हुई. इस मौके पर पहुंचे पेरेंट्स ने स्कूल में जमकर तोडफ़ोड़ और मारपीट भी की. इसी बीच घटना की इन्फॉर्मेशन मिलते ही प्रेमनगर और बारादरी पुलिस मौके पर पहुंच गई. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वीना माथुर और पेरेंट्स नीरज तिवारी की ओर से बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.


किया घेराववेडनसडे को कई पेरेंट्स व अन्य लोग स्कूल शिकायत करने पहुंचे। उन्होंने स्कूल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वीना माथुर का घेराव किया। वीना माथुर की तरफ से दर्ज एफआईआर के मुताबिक, कॉलेज में आए लोगों ने उनसे अभद्रता की, अपशब्द क हे और जान से मारने की कोशिश की। अचानक हुए हमले से वह घबरा गईं। तभी लोगों ने स्कूल में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। घटना के वक्त स्टूडेंट्स का इंटरवल चल रहा था। तोडफ़ोड़ देख टीचर्स बच्चों को लेकर ऊपर की ओर भागीं। हमलावरों ने स्कूल गेट से लेकर सारे शीशे, गमले, काउंटर आदि तोड़ दिए। उतरवा लिए थे स्वेटर
नीरज तिवारी ने बताया कि हैरो स्कूल में कई साल से 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए नीला ब्लेजर और ग्रे स्वेटर चल रहा था। इस बार लाल स्वेटर और मैरून ब्लेजर कर दिया गया है। ट्यूजडे सुबह स्कूल में कई बच्चों के स्वेटर और ब्लेजर ड्रेस कोड के मुताबिक न होने की वजह से उतरवा कर रख लिए थे। इस कारण ठंड लगने से बच्चे बीमार भी हो गए। इससे कई पेरेंट्स नाराज थे। हैरो स्कूल में ड्रेस बदलने को लेकर बवाल हुआ। दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। -एसपी शर्मा,  इंस्पेक्टर, बारादरी

Posted By: Inextlive