प्रेमनगर के होटल्स में उड़ाए जा रहे निकोटिनयुक्त धुएं के छल्ले
बरेली(ब्यूरो)। प्रेमनगर क्षेत्र का डीडीपुरम हुक्काबार्स का हब बन चुका है। इससे आए दिन क्षेत्र में आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। आलम यह है कि क्षेत्र के कई रेस्टोरेंट में निकोटिनयुक्त धुएं के छल्ले देर रात तक उड़ाए जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि देर रात तक पुलिस इन हुक्काबार्स के बाहर गश्त करती रहती है, जबकि अंदर जम कर धुएं के छल्ले उड़ रहे होते हैं। स्थिति यह है कि धुएं के छल्ले के अलावा कई रेस्टोरेंट व बार ऐसे हैं, जो बिना लाइसेंस के देर रात तक शराब परोस रहे हैं। यह अलग बात है कि ब्लू बेरी होटल में गोलीकांड के बाद पुलिस खानापूर्ती के लिए महज कुछ एक पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा रही है।
चेतावनी दे कर छोड़ा
सीओ प्रथम श्वेता यादव ने शनिवार की देर रात ब्लू बेरी होटल में गोलीकांड की घटना के बाद जहां होटल को सील कर दिया। साथ ही रविवार की रात भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रेमनगर क्षेत्र के होटलों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों होटलों और रेस्टोरेंटों की तलाशी ली गई। तलाशी में होटल गरम मसाला में ग्राहकों को बिना अनुमति के शराब परोसी जा रही थी। जिसमें होटल मैनेजर सुभाषनगर निवासी 31 वर्षीय सुधीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वाले चार युवकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। जबकि, दर्जनों युवक-युवतियों को देर रात तक बिना काम के घूमने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि ब्लू बेरी होटल एसएसडी प्लाजा को पहले ही सील किया जा चुका है।
देर रात तक अभियान चला कर होटलों और रेस्टोंरेंटों में तलाशी ली गई। इस दौरान एक होटल मैनेजर समेत कई लोगों पर कार्रवाई की गई। भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।
श्वेता यादव, सीओ प्रथम