रिश्तों को निभाने का तरीका है वायदा, तो इसी बात पर हो जाये एक प्यार भरी झप्पी.
BAREILLY:
रिश्तों से प्यार के बंधन को और पुख्ता करने की कड़ी है वायदा। इसे निभाने और अपने रिश्ते को लेकर और जिम्मेदार बनने के खुशनुमा अहसासों से भरा रहा प्रॉमिस डे। वेडनेसडे को इस मौके पर सबसे ज्यादा हलचल वर्चुअल वर्ल्ड में देखी गई। लोगों ने अपने दोस्तों, बीलव्ड और रिलेटिव्स को सोशल साइट्स के जरिए सबको मैसेजेस भेजे और कमिटमेंट्स किए। पर्सनल लाइफ को पब्लिक करने से बचने वालों ने इस दिन करीबियों को फोन करना बेहतर समझा, साथ ही मैसेंजर्स की भी लोगों ने मदद ली। वर्किंग डे होने के चलते दिन की बजाय शाम को कपल्स की हलचल रोड्स पर ज्यादा देखने को मिली। प्यार से गले लगाकर करें रिश्तों का इजहारकई बार हम बहुत कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बयां करने के लिए शब्दों की कमी हो जाती है। ऐसे में अपनों को प्यार से गले लगाना भर ही आपकी फीलिंग्स को आपके खास तक पहुंचा जाता है। यही कुछ तरीके है जो जाहिर कर जाते है कि आत्मीय रिश्तें किसी लफ्ज या भाषा के मोहताज नही होते। किसी को गर्मजोशी से गले लगाकर आप बड़ी आसानी से उस तक अपना संवाद पहुंचा सकते है। इन्हीं खास तरीकों की जिदंगी में अहमियत सिखाने का काम करता है 'हग डे'। वैलेंटाइन डे का छठा दिन हमें सिखाता है कि रिश्तों में जब संवादहीनता पनपने लगे तो उसे भरने का सबसे आसान तरीका है जादू की झप्पी। चलिए आज इस 'हग डे' आपसी परेशानियों, कड़वाहट को एक प्यार भरी झप्पी देकर करें खत्म और हग डे पर सोशल फ्रेंडशिप बढ़ाकर इस दिन को दें एक नई डेफिनेशन।
पत्नी से सीखा कि कितना जरूरी है प्यार का इजहारराजेश और मेरी मुलाकात एक फैमिली शादी में हुई, हम मिले और फिर धीरे-धीरे दोस्ती हो गई। एक सी ही सोच ने इसे प्यार में बदलने का काम किया। अब हमारी शादी को पांच साल हो चुके है। मैं कभी भी राजेश की ओर से किसी भी बात की पहल का इंतजार नही करती। बल्कि खुद पहल करके मसला सुलझाने की कोशिश करती हूं। प्यार को एक्सप्रेस करना कई बार बहुत मुश्किल होता है, ऐसे में सिर्फ प्यार से किया गया एक हग करना ही बहुत सारी प्राब्लम सॉल्व कर जाता है। मीरा चौहान कुछ इस तरह अपने प्यार की असली वजह को बयां करती हैं। राजेंद्र नगर में रहने वाले मीरा और राजेश चौहान एक कंप्यूटर सेंटर चला रहे हैं। राजेश कहते हैं कि प्यार करना एक बात है, लेकिन उसे एक्सप्रेस करना बहुत जरूरी हैं, लेडीज में ये खासियत होती है कि वो बड़ी आसानी से फीलिंग्स एक्सप्रेस कर देती हैं, लेकिन जेंट्स इस मामले में थोड़ा संकोची होते हैं, मैंने अपनी पत्नी से फीलिंग्स एक्सप्रेस करने की कला सीखी है। वेलेंटाइन वीक पर अपने प्लान के बारे में कहते है कि ये सिक्रेट है। अभी बताउंगा तो बीवी को पता लग जाएगा।
प्यार को एक्सप्रेस करने का सबसे आसान तरीका है हग करना, साथ ही ये बहुत अच्छा सिंबल है रिलेशनशिप में कंफर्ट लेवल और कांफिडेंस का। इसलिए हग डे स्पेशल है। - मोहम्मद अजहर, करगैना किसी भी रिश्ते के हेल्दी रहने के लिए जरूरी है कि उसमें फीलिंग्स को एक्सप्रेस किया जाता रहें, इससे रिलेशनशिप की वार्म्थनेस मेंटेन रहें। मैं तो कल सबको हग करके अपने रिलेशनशिप की नई शुरुआत करने वाला हूं। - अमित ग्वाल, कुहाड़ापीर व्हाट विल वी द नेक्स्ट प्यार भरे रिश्तों में स्पर्श का संवाद विश्वास और गर्माहट का सिंबल है, आज प्यार से गले लगाने के बाद कल इसे सेलीब्रेट कीजिए 'किस डे' के साथ