पलायन के लिए घरों पर चिपकाए मकान बिकाऊ के पोस्टर
बरेली (ब्यूरो)। आंवला में थाना क्षेत्र के ग्राम मऊचंदपुर में एक समुदाय ने अपने घर की दीवारों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर चिपका दिए। उन्होंने उसमें समुदाय विशेष पर प्रताडित करने का आरोप लगाते हुए पलायन करने की धमकी दी है। पता चलने पर प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आननफानन में पलिस प्रशासन एक्टिव हुआ। उन लोगों से बात कर सारा मामला समझा, जिसके बाद उत्पीडऩ न होने देने का आश्वासन देते हुए पोस्टर्स हटवा दिए गए।
यह है मामला
गांव निवासी लक्ष्मी, लटूरी व विनोद आदि ने बताया कि दूसरे समुदाय के लोग ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से जबरन दबाब बना रहे हैं। आरोप है कि प्रधान केसर अंसारी ने हल्का लेखपाल से सांठगांठ कर उस स्थान पर कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवानी शुरू कर दी। उन्होंने अधिकारियों से लेकर कैबिनेट मंत्री व सांसद तक के सामने अपनी बात रखी, लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी। न्याय न मिलने के कारण ही उन्हें पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री जयदीप पाराशरी ने बताया कि वे लोग अपराह्न 3 बजे एसडीएम गोविंद मौर्य से मिले और उन्हें चीजों से अवगत कराया। इस पर उन्होंने बताया कि विवादित जगह कब्रिस्तान में दर्ज है। उन्होंने कहा कि हम कोई कार्यक्रम करते हैं तो उसके लिए हमारे पास जगह पर्याप्त नहीं है। देव स्थान के बराबर मे कब्रिस्तान है, इसलिये दिक्कत हो रही है।
गोङ्क्षवद मौर्य, एसडीएम
जिस स्थान पर कब्रिस्तान की बाउंड्री बन रही है, उसके सामने ही दूसरे समुदाय के लोग रहते हैं। उनकी मांग है कि जमीन की पैमाइश फिर से की जाए। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्र लिखकर भी दिया है। पलायन जैसी कोई बात नहीं है।
सतीश कुमार, इंस्पेक्टर, आंवला