कोरोना जांच को लैब भेजने की जगह 300 बेडेड हॉस्पिटल में बने कोरोना फ्लू कार्नर में बने रुम में पड़े खराब हो गए सैंपल.

बरेली( ब्यूरो ) i कोरोना की सेकेंड वेव में जिले में सैकड़ों संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया था। शासन स्तर से लगातार अधिक से अधिक कोविड की जांच करने के आदेश दिए जा रहे हैं बावजूद इसके जिले में मरीजों के सैंपल तो लिए जा रहे हैं लेकिन जांच के लिए लैब नहीं भेजे जा रहे हैं। 300 बेड कोविड हॉस्पिटल से सैकड़ों सैंपल्स जांच के लिए लैब नहीं भेजे गए, जिससे यहां बने कोरोना फ्लू कार्नर के एक कमरे में रखे सैंपल्स खराब हो गए। मामले का खुलासा होने के बाद सीएमओ ने थर्सडे को सैंपलिंग के नोडल अधिकारी डॉ। सीपी सिंह से प्रभार हटाकर एसीएमओ डॉ। सतीश चंद्रा को प्रभार दिया है।

संक्रमित के परिवार के सैंपल भी हो गए खराब
सर्विलांस सेल के मुताबिक हाल ही में तिरुपति विहार निवासी एक महिला कोविड जांच में संक्रमित मिली थी। गाइड लाइन के अनुपालन में बीती 15 नवंबर को उसके परिवार के सैंपलिंग कराई गई थी जिसको क्यारा के बीआईपी बॉक्स में रख कर 300 बेड हॉस्पिटल भिजवाया गया था, लेकिन बॉक्स लैब नहीं भेजा गया जिस कारण संक्रमित महिला के परिवार की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं मिल सकी है। सर्विलांस सेल से इस बाबत सीएमओ को सूचना भी दे दी है।

वर्जन
कोविड सैंपल समय पर नहीं भेजे गए यह गंभीर मामला है, प्रभारी को हटा दिया गया है वहीं दूसरे एसीएमओ को प्रभार दिया गया है। आदेश दिया है कि डेली कितने सैंपल भेजे गए हैं इसकी डेली रिपोर्ट भेजेंगे।
डॉ। बलवीर सिंह, सीएमओ

Posted By: Inextlive