ठंड में गरमाया हॉटमिक्स का मुद्दा
सभी हॉटमिक्स सड़कों की जांच पीडब्ल्यूडी से कराने के निर्देश
क्चन्क्त्रश्वढ्ढरुरुङ्घ: जबरदस्त ठंड के बीच बोर्ड बैठक में हॉटमिक्स सड़कों के निर्माण का मुद्दा बेहद गर्माया रहा। बैठक शुरू होते ही सपा पार्षद नेता ने नाराजगी के तेवर में 20 दिन बाद भी हॉटमिक्स रोड के खर्चो का ब्यौरा न दिए जाने पर सवाल किए। 6 दिसंबर को बुलाई बोर्ड बैठक में इन्हीं खर्चो का हिसाब न देने पर बैठक को 27 दिसंबर तक के लिए रद कर दिया गया था। पार्षद गौरव सक्सेना ने कहा कि अधिकारियों ने बैठक रद होने का ठीकरा पार्षदों पर फोड़ा। लेकिन मेयर के निर्देश के बावजूद खर्चो का हिसाब न दिया। वहीं बजट पास न होने पर पार्षदों को उनके वार्ड में विकास कार्य न कराने का बयान देने वाले अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया गया। पीडब्ल्यू करेगा हॉटमिक्स की जांचनिर्माण विभाग ने 20 दिन बाद भी उपसभापति सहित सिर्फ 3 पार्षदों को ही सूची सौंपी थी। जिससे नाराज अन्य पार्षदों ने जमकर विरोध किया। विभाग की ओर से खुद मेयर तक को इन निर्माण व खर्चो की सूची नही दी। हंगामा बढ़ता देख मेयर ने निर्माण विभाग के दोनों एक्सईएन गयूर अहमद व सतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए। साथ ही हर हॉटमिक्स सड़क की पीडब्ल्यूडी से जांच कराने को कहा। जिसे सदन ने मंजूरी दे दी। इसके अलावा पार्षद गौरव सक्सेना की मांग पर उनके वार्ड 43 की हॉटमिक्स सड़क की टेक्निकल ऑडिट कमेटी, टीएएसी जांच कराने के निर्देश दिए।