जावित्री-दीपक के शव को ठिकाने लगाने वाला राजाराम भी गिरफ्तार
दिल्ली भागने की तैयारी में था राजाराम
BAREILLY: फतेहगंज पश्चिमी में जावित्री-दीपक की हत्या के बाद डेडबॉडी को ठिकाने लगाने में मददगार बने वीरपाल के साढ़ू राजाराम को भी पुलिस ने फ्राइडे को गिरफ्तार कर लिया। वह दिल्ली भागने की तैयारी में था। हालांकि पुलिस बाइक का अभी तक सुराग नहीं लगा है, जिसका यूज शव को ठिकाने लगाने में किया गया था। पुलिस वारदात में शामिल जावित्री की मां कमला और चाचा प्रेमशंकर की भी तलाश कर रही है। नहीं पता कहां है बाइकपुलिस के अनुसार राजाराम को फतेहगंज पश्चिमी से सूरज ढाबा के पास से गिरफ्तार किया है। राजाराम ने पूछताछ में बताया कि उसे घर बुलाया गया और लाश ठिकाने लगाने के लिए कहा। उसने मना किया तो उसे फंसाने का डर दिखाया गया। उसने बताया कि वारदात में जावित्री के चाचा रामौतार की बाइक का इस्तेमाल किया गया था। रामौतार दिल्ली में रहता है। पुलिस को बाइक का नंबर मिल गया है। उसी से उसकी तलाश की जा रही है।
जावित्री की मां भी नामजददीपक के परिजनों ने वीरपाल, राजेंद्र, कमला, प्रेम शंकर, राजाराम, टैनी और कुसुम पर भी नामजद एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस का कहना है कि कमला को हत्या की जानकारी थी, इसलिए उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। जबकि कमला जावित्री की लाश मिलने के बाद घडि़याली आंसू बहाती दिखी थी। उसने एसएसपी आफिस पहुंचकर परिवार वालों को झूठा फंसाने की भी तहरीर दी थी। कुसुम का रोल था या नहीं इसकी जांच की जाएगी।
चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वारदात में इस्तेमाल बाइक की तलाश की जा रही है। बृजेश श्रीवास्तव, एसपी रूरल बरेली