थाने के चौकीदार को तहसील में होमगार्ड के पीटने का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. इस मामले में फ्राईडे को गठबंधन के बरेली लोकसभा सीट प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन और पीलीभीत लोकसभा सीट के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार चौकीदारों के साथ पुलिस ऑफिस पहुंचे.


बरेली (ब्यूरो)। थाने के चौकीदार को तहसील में होमगार्ड के पीटने का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। इस मामले में फ्राईडे को गठबंधन के बरेली लोकसभा सीट प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन और पीलीभीत लोकसभा सीट के प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार चौकीदारों के साथ पुलिस ऑफिस पहुंचे। वहां उन्होने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होने मामले में जानलेवा हमले की धारा बढ़ाने और आरोपित होमगार्डस् को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। एसएसपी ने मामले की निषपक्ष जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

वायरल हुई थी वीडियो
नवाबगंज में तैनात होमगार्ड वीर बहादुर गंगवार और रमपाल गंगवार ने दो दिन पहले चुनावी चर्चा के बीच में बहोरन नगला के चौकीदार वीरेंद्र धानुक को लात-घूसों और राइफल की बट से पीट दिया था। इस पूरे मामले की वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हुई थी। पुलिस ने चौकीदार की ओर से दोनो होमगार्डस् के खिलाफ मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर शांतिभंग में उनका चालान कर दिया था। पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे है। इसी को लेकर आज सुबह चौकीदार पुलिस ऑफिस पहुंचे। इसके कुछ समय बाद ही प्रवीण सिंह ऐरन और भगवत सरन गंगवार भी पुलिस ऑफिस पहुंच गए। इस दौरान दोनों नेताओं ने चौकीदारों के साथ एसएसपी से मुलाकात कर आरोपित होमगार्डस्् पर जानलेवा हमले की धारा बढ़ाने और तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। इसके साथ ही भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने भी एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा इस मामले में तत्काल ही आरोपित होमगार्डस्् को गिरफ्तार कर जेला भेजा जाना चाहिए।

Posted By: Inextlive