बदायूं रोड पर कांधरपुर में दो घंटे तक नकाबपोश बदमाशों ने मचाया उत्पात

सीएम के दौरा रद्द होने के चलते पुलिस चली गई स्लीपिंग मोड में

विरोध करने पर की मारपीट, गोली मारने की दी धमकी

BAREILLY: सीएम का दौरा क्या रद्द हुआ पुलिस स्लीपिंग मोड में आ गई। पुलिस की इसी सुस्ती का नकाबपोश बदमाशों ने जमकर फायदा उठाया। बदायूं रोड पर कांधरपुर में बदमाशों ने शांतिकुंज ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में टीचर के घर डाका डाला। उन्होंने तमंचे की नोक पर परिवार को बंधक बना लिया। विरोध करने पर मारपीट की। बदमाश पूरा घर खंगाल कर घर में रखे पांच लाख रुपये कैश और क्0 तोला सोना लूटकर ले गए। वहीं पुलिस की लापरवाही तो देखिए टीचर की पत्‍‌नी चुपके से कंट्रोल रूम में फोन करती रहीं लेकिन हाइटेक हुए कंट्रोल रूम से काल ही रिसीव नहीं हुई। हालांकि पुलिस एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की जल्द धरपकड़ का दावा कर रही है।

साढ़े ग्यारह बजे घर में घुसे बदमाश

डॉक्टर विनोद शर्मा कांधरपुर जूनियर हाईस्कूल में टीचर हैं। उनके दो भाई भी टीचर हैं। उनका शांतिकुंज ग‌र्ल्स इंटर कालेज के नाम से कांधरपुर में स्कूल है। इसी स्कूल की ऊपरी मंजिल पर विनोद शर्मा अपने पिता बीडी शर्मा, मां सोमवती शर्मा, पत्‍‌नी मंजू, बेटा सौभाग्य और बेटी विशाखा के साथ रहते हैं। थर्सडे रात करीब साढ़े दस बजे विनोद फैजाबाद में होने वाली संगठन की मीटिंग के लिए जा रहे थे। रात में करीब साढ़े ग्यारह बजे क्भ् से ख्0 बदमाश घर में घुस आए, क्योंकि घर में निर्माण कार्य चल रहा है। सबसे पहले बदमाश विनोद की मां और पिता के कमरे में गए और उन्हें बंधक बना कर उनकी कनपटी पर तमंचा तान दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और यहां पर रखी अलमारियों को खुलवाकर रुपये निकाल लिए। फिर बदमाशों ने उन्हें पत्‍‌नी और बच्चों के रूम में चलने के लिए कहा।

कनपटी पर लगा दिया तमंचा

बदमाशों ने डराकर उनका भी कमरा खुलवा लिया और फिर सभी के हाथ को चुन्नी से बांध दिए। फिर उनकी पहनी हुई ज्वेलरी उतरवा ली। इसके अलावा कमरे में रखी ज्वेलरी भी निकाल ली। मंजू ने जब इसका विरोध किया तो उनके थप्पड़ जड़ दिए और बेटे की कनपटी पर पिस्टल रखकर जान से मारने की धमकी दी। करीब दो घंटे तक लूटपाट करने के बाद सभी के मुंह पर कंबल डाल दिए और कहा कि अगर पुलिस या किसी और को बताया तो गोली मार देंगे। इस दौरान बदमाशों ने घर में रखे तीन मोबाइल भी लूट लिए। वहीं दो मोबाइल की बैट्री और सिम निकालकर फेंक दिए और एक मोबाइल लेकर फरार हो गए। इसबीच डकैती की सूचना पर एसपी सिटी सुबह पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने चौकी इंचार्ज राजू राव को भी फटकार लगायी।

सीढ़ी के सहारे घर में घुसे

बदमाशों ने घर में सीढ़ी के सहारे इंट्री की। उन्होंने पास की चाल से सीढी उठायी और फिर खेतों से लगी स्कूल की बाउंड्री पर चढ़कर स्कूल के ग्राउंड में पहुंचे और फिर ऊपरी मंजिल पर चढ़े। कुछ बदमाश नीचे पहरेदारी करते रहे और कुछ ऊपर चढ़ गए।

एक का नाम था पिंटू

लूटपाट कर रहे बदमाशों में से एक का नाम पिंटू था। क्योंकि एक बदमाश ने उसका नाम लिया था, जिस पर दूसरे बदमाशों ने उसे फटकार भी लगायी। बदमाश नार्मल लैंग्वेज बोल रहे थे सभी ने नकाब पहन रखा था। उनकी सिर्फ आंखें ही दिख रही थीं।

नहीं रिसीव हुअा क्00 नंबर

बदमाशों ने जब सभी को बंधक बनाकर उनके ऊपर कंबल डाल दिया था। उस वक्त विनोद की पत्‍‌नी ने एक मोबाइल कपड़ों में छुपा लिया। उन्होंने कंबल के अंदर से कई बार क्00 नंबर पर फोन किया लेकिन हाइटेक बना कंट्रोल रूम में फोन ही रिसीव नहीं हुआ। उन्होंने विनोद को भी फोन किया और उनके दोस्त रविश को भी। इसपर रविश ने क्00 नंबर पर फोन किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं विनोद के भाई की पत्‍‌नी ने सूचना मिलने पर क्090 पर भी फोन किया लेकिन रात में इस हेल्पलाइन से भी फोन रिसीव नहीं हुआ।

काम करने वाला कोई लेबर तो नहीं

टीचर के घर में करीब एक सप्ताह से रेनोवेशन का काम चल रहा है। इसके लिए कई लेबर घर में काम कर रहे हैं। हो सकता है कि किसी लेबर ने घर की रेकी कर बदमाशों को इसकी सूचना दी हो, क्योंकि बदमाशों ने पहले मां-बाप को बंधक बनाया और उन्हें कहा कि उस कमरे में चलो जहां तुम्हारा बेटा और बहू सोए हैं। पुलिस ने एक लेबर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके अलावा लूटकर ले गए एक मोबाइल नंबर को भी सर्विलांस पर लगाया है।

टीचर के घर डकैती की वारदात हुई है। सीढ़ी के रास्ते बदमाशों ने घर में इंट्री की है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें लगायी हैं।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली

Posted By: Inextlive