होली दूर...ट्रेनें अभी से फुल
बरेली (ब्यूरो)। होली पर दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में अभी से लंबी वेटिंग चल रही है। इससे बरेली से लखनऊ, बनारस, गोरखपुर और पटना जाने वाले पैसेंजर्स को घर दूर हो लग रहा है। हालांकि रेलवे अफसरों का कहना है कि रेलवे फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा, तो वहीं पैसेंजर्स का कहना है कि जो ट्रेनें फेस्टिव स्पेशल चलाई जाएंगी वह भी ऊंट के मुंह में जीरा होंगी। क्योंकि पैसेंजर्स इतनी बड़ी संख्या में घर को जाने वाले होते हैं उनको सीट मिलना मुश्किल ही नहीं नामुकिन तक होता है। पढि़ए हृदेश पाण्डेय की रिपोर्ट
20 मार्च से 25 तक मुश्किल
दिल्ली की तरफ से बरेली होकर जाने वाली पटना, गोरखपुर, बनारस आदि को जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग हैं। इतना ही नहीं किसी किसी टे्रन में तो नॉट अवेलेबल अभी से शो रहा है। ट्रेनों में जो वेटिंग चल रही है वह कोई एक दो की नहीं बल्कि 70 से 100 तक चल रही है। इससे जो पैसेंजर्स बरेली से पूर्व साइड की जाने वाली ट्रेनों में टिकट बुकिंग करा रहे हैं वह टिकट कंफर्म नहीं होने पर दूसरा ऑप्शन भी लेकर चल रहे हैं। पैसेंजर्स का कहना है कि वेटिंग इतनी लंबी है कि कंफर्म होना तो मुश्किल ही लग रहा है।
होली भले ही नजदीक आ रही हो लेकिन लखनऊ साइड से जो ट्रेनें दिल्ली की तरफ जाने वाली है उनमें सीटों अवेलेबल हैं। लेकिन इस साइड को जाने वाले पैसेंजर्स की संख्या कम है। इसीलिए इस साइड की ट्रेनों में सीट मिलना आसानी हो जाती है। वापसी में भी नो सीट
होली पर घर जाने के लिए नो सीट तो वहीं होली से वापस लौटने वालों को भी सीट मिलना भारी हो रहा है। होली 25 मार्च की है, तो वापसी में लखनऊ साइड दिल्ली लौटने वालों के लिए सीट ट्रेनों में बुक होना मुश्किल हो रही है। क्योंकि होली के बाद बिहार साइड से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सीटों की वेटिंग चल रही है।
ये है ट्रेनों की स्थित
ट्रेन संख्या 12328 उपासना एक्सप्रेस
डेट स्लीपर थर्ड एसी एसी टू टियर एसी फस्र्ट
21 मार्च 82 27 16 03
24 मार्च 112 50 18 06
----
ट्रेन संख्या-13006 अमृतसर टू हावड़ा मेल
डेट स्लीपर थर्ड एसी एसी टू एसी फस्र्ट
21 मार्च 9 1 1 2
22 मार्च 12 8 1 2
23 मार्च 12 18 5 3
24 मार्च 9 08 2 1
----
ट्रेन संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस
डेट स्लीपर थर्ड एसी एसी टू एसी फस्र्ट
21 मार्च 14 6 3 1
22 मार्च 20 22 14 3
23 मार्च 34 37 13 1
24 मार्च 9 5 2 1
----
ट्रेन संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस
डेट स्लीपर थर्ड एसी एसी टू एसी फस्र्ट
21 मार्च 82 41 12
22 मार्च 63 43 11
23 मार्च 57 23 12
24 मार्च 76 32 14
----
ट्रेन संख्या 15910 अवध असम एक्सप्रेस
डेट स्लीपर थर्ड एसी एसी टू एसी फस्र्ट
21 मार्च ट्रेन कैंसिल
22 मार्च 80 11 22 2
23 मार्च 64 11 27 1
24 मार्च 77 14 20 4
----------------
फेस्टिव कोई भी हो इस टाइम तो ट्रेनों में नो रूम तक की कंडीशन पहुंच जाती है। मुझे गोरखपुर जाना है लेकिन इस समय से ट्रेनों में सौ से अधिक की वेटिंग चल रही है।
रुपेश
----
-रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन तो करता है लेकिन वह फेस्टिव से कुछ दिन पहले ही करेगा। लेकिन जिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाना होता है उसमें भी कंफर्म कराना बहुत ही मुश्किल होता है।
गिरधारी लाल
---
-बरेली से प्रयागराज के लिए चार ट्रेनों का संचालन होता था। लेकिन उसमें से दो ट्रेनों को तो रेलवे ने पहले से ही कैंसिल कर रखा है एक ट्रेन को अल्टरनेट डे कर दिया है। अब ऐसे में प्रयागराज जाना है सीट मिलना मुश्किल है।
डॉ। रितेश कुमार, चौरसिया
---
मुझे लखनऊ तक जाना है लेकिन अभी से ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में लग रहा है कि बस से ही जाना होगा। फेस्टिव में तो बसों में भी सीट मिलना मुश्किल हो जाती है। क्योंकि ट्रेनों में सीट कंफ र्म नहीं होने से बसों की तरफ ही रूख करना होता है।
कुनाल