ऑनलाइन स्टडी कब से होगी एचओडी लेंगे फैसला
-एमजेपीआरयू रजिस्ट्रार ने सभी महाविद्यालय को जारी किए दिशा निर्देश
-संस्थान में समूह ख, ग व घ के 50 परसेंट कर्मचारियों को ही ऑफिस बुलाने की अनुमति फैक्ट एंड फिगर 548-महाविद्यालय हैं एमजेपीआरयू से एफिलेटेड 7-जिलों में हैं एमजेपीआरयू के महाविद्यालय 5-लाख करीब स्टूडेंट्स सभी महाविद्यलायों से करते हैं स्टडी 20-मई तक बंद की गई थी ऑनलाइन क्लासेस बरेली:कोरोना संक्रमण के चलते बंद चल रही ऑनलाइन क्लासेस 21 मई से शुरू हो रही हैं। हालांकि एमजेपीआरयू और इससे संबद्ध कॉलेजेज की ऑनलाइन क्लासेज कब से ऑन होंगी यह फैसला अब विवि या फिर महाविद्यालय अपने स्तर पर लेगा। इस संबंध में एमजेपीआरयू के वीसी प्रो। केपी सिंह ने दिशा निर्देश जारी करने के लिए रजिस्ट्रार को निर्देश दिए। जिस पर रजिस्ट्रार डॉ। सुनीता पाण्डेय ने एमजेपीआरयू कैंपस सहित महाविद्यालयों को दिशा निर्देश के संबंध में पत्र जारी किया है। संबंधित दिशा निर्देश को एमजेपीआरयू की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है।
20 मई तक बंद की थी क्लासेसज्ञात हो एमजेपीआरयू ने 1-31 मई तक ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित करते हुए ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्देश दिया था। जबकि महाविद्यालय और विवि कैंपस को बंद रखने का निर्देश 3 मई को जारी किया था। लेकिन 10 मई को विशेष सचिव ने एक पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया कि विवि और महाविद्यालय कैंपस में भौतिक रूप से 20 मई तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी बंद रहेंगी।
अब शुरू होंगी क्लासेस 20 मई तक बंद की गई ऑनलाइन क्लासेस अब 21 मई से ऑनलाइन शुरू करने के शासन ने निर्देश दिए हैं, लेकिन यदि ऑनलाइन क्लास लेने वाला शिक्षक कोरोना संक्रमित है या फिर प्रॉब्लम में है तो इस स्थिति में ऑनलाइन क्लासेस चलेगी या नहीं इसका निर्णय संबधित संस्थान के जिम्मेदार को ही लेना होगा। इसी तरह राजकीय महाविद्यालय में ऑनलाइन क्लासेस संचालित करने का निर्णय प्राचार्य या फिर एचओडी लेंगे। टीचर्स भी हुए थे संक्रमित कोरोना संक्रमण शहर में इस कर फैला था कि कई टीचर्स और स्टूडेंट्स संक्रमित हो गए थे। इससे स्टूडेंट्स और टीचर्स भी परेशान हो रहे थे। हालांकि ऑनलाइन क्लासेस बंद होने के बाद राहत जरूर मिली थी। 50 परसेंट कर्मचारियों को ही अनुमतिएमजेपीआरयू की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देश में यह भी साफ तौर पर कहा गया है कि विवि या फिर महाविद्यालय के समूह ख, ग एवं घ के कर्मचारियों को 50 परसेंट उपस्थिति से अधिक नहीं होगी। इसके लिए संबंधित संस्थान को अल्टरनेट व्यस्वथा लागू करनी होगी। ताकि संस्थान में आने वाले कर्मचारियों की संख्या 50 परसेंट से अधिक न हो।
ई-कंटेंट भी अपलोड स्टूडेंट्स को ई-कंटेंट का अधिक लाभ मिल सके इसके लिए एमजेपीआरयू कैंपस के साथ महाविद्यालय के स्टूडेंट्स को अवेयर किया जाएगा। इसके लिए भी टीचर्स और महाविद्यालय के जिम्मेदारों को निर्देश दिया गया है। इसमें बताया गया है कि स्टूडेंट्स के लिए यूपी शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी में प्रदेश भर के एक्सपर्ट टीचर्स ने ई-कंटेंट अपलोड किया है। इसका स्टूडेंट्स अधिक उपयोग कर सकते हैं।