हॉकी में रहा केवी का दबदबा
BAREILLY: हॉकी बरेली की तरफ से स्पोटर्स स्टेडियम में ऑर्गनाइज हो रहे हॉकी लीग में वडनेसडे को मैदान पर केवी की टीम का दबदबा रहा। बालक ग्रुप में खेले गए दो मैच में से एक केवी एयरफोर्स ने जीता। तो दूसरा मैच बराबरी पर रहा। वहीं बालिका वर्ग में हैदर हार्र्ट्स और स्पोर्ट्स स्टेडियम जूनियर टीम कोई गोल नहीं कर सकीं। जिस वजह से मैच बराबरी पर छूटा। एसोसिएशन के सेक्रेट्री मोहम्मद वसीम खान ने बताया कि नैनीताल में टूर्नामेंट शुरू होने की वजह से अगला लीग क्म् जून से स्टार्ट होगा।
अंकित ने दागा विजयी गोलबालक वर्ग का पहला मैच केवीआरवीआई और इरा कंस्ट्रक्शन के बीच खेला गया। मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमें ख्-ख् गोल के साथ बराबरी पर रहीं। मैच के आठवें और क्9वे्रं मिनट में केवी की ओर से अनस खान ने गोल दाग दिया। जबकि इरा कंस्ट्रक्शन के नीरज व राहुल सिंह ने गोल दाग कर अपनी टीम को बराबरी पर खड़ा कर दिया। बालक वर्ग का खेला गया केवी एयरफोर्स और वैभव इलेवन के बीच दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा। केवी एयरफोर्स ने अंतिम क्षणों में जीत दर्ज की। मैच के भ्वें मिनट में राहुल थापा ने पहला गोल दाग कर केवी का पलड़ा भारी कर दिया। लेकिन दूसरे हाफ में वैभव की तरफ से देवंद्र ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर खड़ा किया। दोनों टीमें एकदूसरे पर जीत दर्ज करने के लिए एक गोल करने के लिए तरसती रहीं। अंतिम क्षणों में एयरफोर्स की तरफ से अंकित ने गोल कर अपनी टीम को विजय दिला दी। मैच में रेफ्री की भूमिका मोहम्मद यूनूस, हॉकी कोच अनवर, मुमताज, ने अदा की।