स्कूल वाहन पर गिरा बिजली का तार, बाल-बाल बचे बच्चे
-हाईटेंशन लाइन का तार गिरा स्कूली गाड़ी पर
-ड्राइवर की अकलमंदी से हादसा टला FATEHGANJ PURVI : विद्युत विभाग की उदासीनता व अनदेखी के चलते शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मैजिक का चालक अगर तेजी न दिखाता तो दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हादसे के शिकार हो जाते। बिजली की क्क् हजार लाइन का तार अचानक टूट गया, उसी दौरान बच्चों से भरी स्कूली वाहन वहां से जा रहा था। तार वाहन पर गिरा तो चालक गति तेज कर गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। तार टूट जाने के दो घंटे बाद पहुंचे विद्युत कर्मियों ने टूटे तार को हटाया, तब तक राहगीर बच-बच कर निकलते रहे। क्क् हजार वोल्टेज की लाइनशनिवार को स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक खेड़ा बजेड़ा रोड से गुजर रही थी। जब मैजिक जैतीपुर बस अड्डे पर पहुंची तो उसी समय बिजली की क्क् हजार वोल्टेज की लाइन का जर्जर तार टूट कर मैजिक पर गिर गया। यह देख मैजिक चालक परवेज के होश उड़ गए। खुद को संभालते हुए उसने फौरन गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और मैजिक आगे भगा ले गया। जिससे हादसा होते-होते बच गया। तार गिरने से मैजिक में बैठे स्कूली बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने स्कूली बच्चों को जैसे तैसे संभाला। इस घटना का पता लगने पर पेरेंट्स अपने बच्चों का हाल जानने को स्कूल्स में पहुंच गए। उधर, लोगों ने तार टूटने की खबर बिजली घर पर दी तो दो घंटे बाद विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने तार की मरम्मत की। लोगों का कहना है कि समूचे नगर में ऐसे जर्जर तारों की कई लाइने अभी भी बिछी हुई हैं, जिनसे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।