BAREILLY: अब अर्बन पोस्टमैन जल्द ही नए कलेवर में नजर आएंगे. उनके हाथों में नई चमकती पोस्ट बॉक्स कलर की रेड साइकिल हुआ करेगी. साइकिल में दो बैग एक स्टील की टोकरी वाटर बॉटल स्टैंड एक चौड़े कैरियर के अलावा वाटर प्रूफ बैग की भी सुविधा रहेगी. यह सब कुछ संभव हो सकेगा पोस्टल डिपार्टमेंट के प्लान प्रोजेक्ट के तहत. अभी तक पोस्टमैन अपनी निजी साइकिल से ही लेटर डिलीवर करते हैं. माना जा रहा है कि नई सुविधाओं के बाद पोस्टमैन पहले से अधिक लेटर ज्यादा सुरक्षित तरीके से कैरी कर सकेंगे.


डिपार्टमेंट का लगा होगा लोगोअर्बन पोस्टमैन को मिलने वाली हाईटेक साइकिल कई मायने में पुरानी साइकिल से बेस्ट होगी। हाईटेक साइकिल पोस्ट बॉक्स की तरह रेड कलर की होगी। साइकिल में दो बैग, एक स्टील की टोकरी, वाटर बॉटल स्टैंड, एक चौड़े कैरियर के अलावा वाटर प्रूफ बैग की भी फैसिलिटी रहेगी। साइकिल में लगे बैग, हैंडल और टोकरी पर इंडिया पोस्टल डिपार्टमेंट का लोगो भी लगा होगा। डिपार्टमेंट इस साइकिल के मेंटीनेंस के लिए पोस्टमैन को हर महीने एलाउंस भी मुहैया कराएगा। फिलहाल यह तय नहीं है कि यह एलाउंस कितना होगा.   करीब 900 पोस्टमैन तैनात हैं
ऑल ओवर इंडिया में एक लाख 55 हजार पोस्ट ऑफिसेज मौजूद है। इसमें 5 लाख इंप्लाईज कार्यरत हैं। अर्बन एरिया में ड्यूटी करने वाले पोस्टमैन की संख्या करीब 30,000 है। बरेली रीजन की बात करें तो रूरल और अर्बन एरियाज से करीब 2500 पोस्टमैन काम कर रहे हैं, जिनमें से अर्बन एरियाज में करीब 900 पोस्टमैन तैनात हैं।

Posted By: Inextlive