हिस्ट्रीशीटर पिता संग करता था स्मैक तस्करी
बरेली (ब्यूरो)। भमौरा पुलिस ने सोमवार को एक तस्कर को ने 265 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। उस पर अलग-अलग थानों में करीब सात मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव क्योना गौटिया निवासी कय्यूम पुत्र अनीस काफी समय से स्मैक तस्करी करता है। सोमवार को भमौरा पुलिस ने देवचरा चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 265 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने पिता और साथियों के साथ स्मैक की तस्करी करता था। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।23 माह में आया है तिहाड़ जेल से
भमौरा पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अहिबरन सिंह ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर अलग-अलग थानों में करीब सात मुकदमें दर्ज हैं। उसे पूर्व में भी स्पेशल सेल दिल्ली ने स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वह तिहाड़ जेल में 23 माह से बंद था और करीब दो माह पहले जमानत पर बाहर आया था। अभियुक्त की जमानत निरस्तीकरण की प्रक्रिया चल रही है।
की जा रही संपत्ति की जांच
एसपी देहात ने बताया कि अभियुक्त अपराधिक प्रवृत्ति का है। दिल्ली स्पेशल सेल ने उसे स्मैक के साथ गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा था। जहां से जमानत मिलते ही वह फिर से स्मैक तस्करी का धंधा करने लगा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है। साथ ही अवैध तरीके से अर्जित उसकी संपत्ति की जांच की जा रही है। जल्द ही फ्रीज की कार्रवाई की जाएगी।
स्मैक के साथ गिरफ्तार अभियुक्त कय्यूम का पिता अनीश हिस्ट्रीशीटर है। उसके पिता पर अलग-अलग थानों में काफी मुकदमे दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी। अभियुक्त कय्यूम अपने हिस्ट्रीशीटर पिता और अन्य साथियों के साथ स्मैक तस्करी का धंधा करता था। पुलिस टीम पर हमले का आरोपी
बीते दिनों भमौरा में वांछित को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था। जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और पुलिस क्षेत्राधिकारी की निजी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस टीम पर हमला करना मुख्य आरोपी अनीश अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हमले में अभियुक्त कय्यूम भी शामिल था।
फैक्ट एंड फिगर
265 ग्राम स्मैक बरामद
07 मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज
23 माह तिहाड़ जेल में रहकर आया
भमौरा पुलिस ने एक तस्कर को 265 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर कई थानों समेत दिल्ली में भी एनडीपीएस एक्ट के मुकदमें दर्ज है। वह 23 माह तिहाड़ रहकर जमानत पर आया है। अभियुक्त की संपत्ति की जांच की जा रही है। जल्द ही जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त को 265 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पहले भी कई थानों में मुकदमें दर्ज है। वह तिहाड़ जेल से जमानत पर आया है।
दीपशिखा अहिबरन सिंह, सीओ भमौरा